परसन : झारखंडधाम मंदिर परिसर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरों ने 8 हजार रुपये नगद व एक मोबाइल सेट को गायब कर दिया. बताया जाता है कि मंगलवार को बरियारडीह निवासी विनोद सिंह पूजा अर्चना करने के लिए झारखंडधाम पहुंचे. मंदिर परिसर के बाहर मोटरसाइकिल को खड़ी कर पूजा के लिए मंदिर गये. कुछ देर बाद जब पूजा-पाठ कर वापस आये तो डिक्की का ताला टूटा हुआ था.
वहां एक संदिग्ध युवक पर शक हुआ. शक के आधार पर उस युवक से पूछताछ की गयी, तो युवक ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. युवक को पकड़ कर हीरोडीह पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिसिया पूछताछ में युवक ने अपने को ठाकुर डोम बताया. पुलिस ने ठाकुर डोम व उसके पिता अजरुन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.