22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने दिखाये करतब, जीते पुरस्कार

गिरिडीह. मिल्लत नुमाइशी अखाड़ा तेलोडीह के बैनर तले सोमवार की रात अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इसमें 26 अखाड़ा की टीमों ने भाग लिया और एक से बढ कर एक नुमाइशी खेल दिखाकर खूब तालियां बटोरीं. प्रथम स्थान पर रहे इस्लाम क्लब को एलइडी टीवी, द्वितीय स्थान पर रहे रुस्तम एंड सोहराब क्लब को […]

गिरिडीह. मिल्लत नुमाइशी अखाड़ा तेलोडीह के बैनर तले सोमवार की रात अखाड़ा कंपीटिशन का आयोजन किया गया. इसमें 26 अखाड़ा की टीमों ने भाग लिया और एक से बढ कर एक नुमाइशी खेल दिखाकर खूब तालियां बटोरीं. प्रथम स्थान पर रहे इस्लाम क्लब को एलइडी टीवी, द्वितीय स्थान पर रहे रुस्तम एंड सोहराब क्लब को साइकिल व तृतीय स्थान पर रहे अखाडा गौसिया क्लब को बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी जीतवाहन उरांव, पूर्व सांसद डाॅ सरफराज अहमद, विशिष्ट अतिथि डा कलीम अंसारी, मुखिया मुमताज अंसारी, मोमिन सोसायटी के चांद रशीद आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक मुखिया मो शब्बीर आलम,सदर मो शमीम अंसारी, नासयब सदर मो फिरोज अंसारी, क्यूम अंसारी, नौशाद अंसारी, सरफराज अंसारी, आमीर अंसारी, निसार अंसारी, मुश्ताक अंसारी, जिबराईल अंसारी, मो रिजवान समेत कई सक्रिय रहे.
गांडेय. प्रखंड के पहरीडीह एवं फुलजोरी में सोमवार की रातको अखाड़ा प्रतियोगिता का उद‍्घाटन प्रखंड प्रमुख मनीषा पांडेय ने किया. उप प्रमुख मो अकबर समेत सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार पांडेय व अन्य ने लाठी खेल कर प्रतियोगिता की शुरुआत की.
इधर गांडेय प्रखंड के फुलजोरी हाॅल्ट के समीप मंगलवार को अखाड़ा का आयोजन किया गया,जहां खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाये. मौके पर हाजी मो उस्मान, मो मुख्तार उप प्रमुख मो अकबर अंसारी, थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, मुखिया मो जुनाब अंसारी, प्रतिनिधि मो शाकिर,पंसस मो नाजिर, मो आबिद, मो मकसुद, मो शमीम, मो हारुण समेत कई लोग उपस्थित थे.
बेंगाबाद . फिटकोरिया मैदान में अली असगर क्लब के बैनर तले मंगलवार को नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें बेंगाबाद प्रखंड के अलावा गांडेय, गिरिडीह, जमुआ और मधुपुर की टीमों ने भाग लिया.
उद‍्घाटन प्रमुख रामप्रसाद यादव, उपप्रमुख उपेंद्र कुमार, युवा कांग्रेस के हसनैन आलम टिंकु ने संयुक्त रूप से किया. एनाउंसर के रूप में मो मेराज आलम, शम्स तबरेज आलम, मास्टर सरवर उपस्थित थे.मौके पर प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. इसके लिए समिति धन्यवाद की पात्र है. मौके पर मुस्तकीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, समीद अंसारी, अनवर हुसैन, समशेर आलम, मो मंसुर, मकबुल आलम, क्युम अंसारी, संतोष शर्मा, मो इरशाद समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें