27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बतायी शौचालय के उपयोग की स्थिति

स्वच्छता मतदान. 278 स्कूलों में लगभग 37000 बच्चों ने लिया भाग स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता मतदान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें खुले में शौच से मुक्त पंचायतों में शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग की वास्तविक स्थिति जानने के लिए स्कूली बच्चों से मतदान कराया जा रहा है. जिले […]

स्वच्छता मतदान. 278 स्कूलों में लगभग 37000 बच्चों ने लिया भाग
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता मतदान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें खुले में शौच से मुक्त पंचायतों में शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग की वास्तविक स्थिति जानने के लिए स्कूली बच्चों से मतदान कराया जा रहा है. जिले में साेमवार को कई प्रखंडों में स्वच्छता मतदान कराया गया.
गिरिडीह : स्वच्छ भारत मिशन रूरल की ओर से सोमवार को आयोजित स्वच्छता मतदान सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. जिले के 278 स्कूलों में लगभग 37000 बच्चों ने इसमें भाग लिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त गांवों की स्थिति,निर्मित शौचालयों की उपयोगिता एवं व्यवहार परिवर्तन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जिले भर में स्वच्छता मतदान का आयोजन किया गया, जिसमें 95 प्रतिशत बच्चों ने मतदान किया है.
मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग-अलग टीम में बंटकर निरीक्षण किया. गिरिडीह सदर प्रखंड के पांडेयडीह में आयोजित स्वच्छता मतदान सह जागरूकता शिविर में डीसी उमाशंकर सिंह ने प्रक्रिया का निरीक्षण किया. साथ ही स्कूली बच्चों को मतदान के उद्देश्यों से अवगत कराया. श्री सिंह ने कहा इससे बच्चे स्वच्छता और शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूक होंगे. साथ ही बाल संसद में शामिल पदाधिकारी भी उत्साहित होकर काम कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि खुले में शौच बीमारियां फैलती हैं.
सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है. खुले में शौच से उनके आत्मसम्मान पर असर पड़ता है, वहीं छेड़छाड़ की घटनाओं की भी शिकार होती हैं. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज, डीएसइ कमला सिंह, सर्व शिक्षा अभियान एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, एडीपीओ पीयूष कुमार, पांडेयडीह के मुखिया दिलीप वर्मा, एयाज अहमद सोनू समेत कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें