21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख से अधिक की संपत्ति ले गये लुटेरे

राजधनवार : दुकान का स्टाफ बता अपराधियों ने खुलवाया था दरवाजा, पिस्टल दिखाकर बनाया बंधक राजधनवार के सिनेमा रोड में रविवार की रात 8.15 बजे व्यवसायी के घर में पिस्टल दिखाकर लूटपाट की घटना से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की […]

राजधनवार : दुकान का स्टाफ बता अपराधियों ने खुलवाया था दरवाजा, पिस्टल दिखाकर बनाया बंधक
राजधनवार के सिनेमा रोड में रविवार की रात 8.15 बजे व्यवसायी के घर में पिस्टल दिखाकर लूटपाट की घटना से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
राजधनवार : धनवार थाना इलाके के सिनेमा रोड निवासी व्यवसायी विजय प्रसाद वर्णवाल के घर अपराधी दुकान का स्टॉफ बताकर घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. करीब पांच लाख के जेवार व 36 हजार रुपये लूटकर ले गये. विजय के पुत्र विक्रम कुमार ने पुलिस को दिये फर्दबयान में यह जानकारी दी है. कहा कि लूट की सूचना पर जब वह वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी शिवानी ने बताया कि रात आठ बजे के आसपास दरवाजे पर से आवाज आयी कि भाभी दरवाजा खोलिये स्टाफ हैं, सामान लाये हैं.
घर में केवल शिवानी और उसकी भाभी ही थीं. भाभी ने दरवाजा खोला तो पिस्तौल लिये तीन अपराधी घुसे और उसका हाथ बांध दिया और थप्पड़ भी मारा. इस बीच उसकी दुकान का स्टाॅफ सदानंद पहुंचा तो पीछे से एक और अपराधी आया और पिस्टल की बट से मारकर उसे बैठने के लिए कहा . इसके बाद एक अपराधी ने फायरिंग की, जिसकी गोली दीवार में जा लगी.
अलमारी तोड़कर निकाले जेवर : विक्रम ने बताया कि अपराधियों ने अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने का नेकलेस, सोना की चूड़ी, कान की बाली, नथिया, सोने की चेन, सोना का बाला, झुमका, अंगूठी, पायल, कानबाली व नगद 36 हजार हजार रुपये लूट लिये.
20-25 वर्ष के थे अपराधी : फर्द बयान में विक्रम ने कहा है कि सभी अपराधी सामान्य कद के युवा थे जिनकी उम्र लगभग 25 से 30 के बीच होगा. अपराधियों ने इस दौरान चार मोबाइल भी लूट लिया. चारों अपराधी अपाची व टीवीएस की एक अन्य बाइक पर सवार होकर आये थे. घटना के बाद अपराधी सिनेमा हॉल की ओर ही भागे.
दो दशक बाद लूट की हुई घटना
गिरिडीह के सुरक्षित बाजारों में से एक राजधनवार बाजार है. इस बाजार में रोजाना लाखों का कारोबार होता है. दिनभर लोगों की भीड़ रहती है. इस बाजार में पिछले दो दशक से दिनदहाड़े या सरेशाम लूटपाट की घटना नहीं हुई थी. रविवार की रात को विजय वर्णवाल के घर लूट से पहले पूर्व 31 दिसंबर 1996 को सरेशाम लूटपाट हुई थी.
जानकार बताते हैं कि 1996 की इस घटना में अपराधियों ने प्रसिद्ध आभूषण व्यवसायी कमल कसेरा के घर पर धावा बोला था और बम विस्फोट कर लाखों के जेवर की लूट की थी. इस घटना के बाद धनवार बाजार में लूट की घटना नहीं हुई. इस बार घर महिलाओं को बंधक बनकर लूटपाट की इस घटना से धनवार बाजार के लोग सकते में हैं .
अपराधियों की खोज में छापेमारी
इधर लूट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में धनवार पुलिस की टीम छापामारी कर रही है.
घटना के बाद से ही पुलिस की दो टीमों को अपराधियों की खोज में लगाया गया. पुलिस अहले सुबह तक अपराधियों के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा करती रही. पुराने अपराधियों के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की गयी तो धनवार से सटे कोडरमा जिले के अपराधियों के अलावा गावां, जमुआ, बिरनी, सरिया, बगोदर व हीरोडीह के अपराधियों की जानकारी ली गयी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि अपराधियों की खोज को लेकर छापमारी की जा रही है. पूरा प्रयास है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
भुक्तभोगी परिवार से मिले विधायक राजकुमार
घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को धनवार विधायक राजकुमार यादव धनवार पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. विधायक श्री यादव ने कहा कि इस तरह की घटना को पुलिस गंभीरता से ले और दोषियों को हर हाल में पकड़े.
उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द नहीं पकड़े गये तो माले आंदोलन को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. इस पर अंकुश लगाने में सरकार व प्रशासन विफल हो रही है. उन्होंने मामले को लेकर खोरीमहुआ के एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार से बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें