21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर बैठक का बहिष्कार

पंसस ने सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी बेंगाबाद : पंचायत समिति की बैठक का पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार करते हुए बुधवार को राज्य सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सदस्यों ने अधिकारियों पर पंसस की बैठक को मजाक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए सचिव के विरुद्ध […]

पंसस ने सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
बेंगाबाद : पंचायत समिति की बैठक का पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार करते हुए बुधवार को राज्य सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सदस्यों ने अधिकारियों पर पंसस की बैठक को मजाक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए सचिव के विरुद्ध हल्ला बोला. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड में संचालित विकास योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है.
यहां के अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते हैं और अपनी गलती को छिपाने के लिए पंसस की बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं. इसके पूर्व बैठक शुरू होते ही मानजोरी के मुखिया गौरीशंकर साह ने अंचल विभाग के एक राजस्व कर्मचारी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए आवाज उठायी और मानजोरी के राजस्व कर्मचारी को बदलने की मांग सीओ शंभु राम से की.
बैठक के एक घंटे तक बिना सूचना के अधिकांश विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक को स्थगित करने की बात प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कही. इसके बाद सदस्यों ने एक स्वर से बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन के बाहर निकलकर नारेबाजी शुरू कर दी. पंसस जयप्रकाश मंडल ने कहा कि पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर अमल नहीं किया जाता है.
इस स्थिति में बैठक का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि रघुवर दास ने सभी कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी को पंचायत सचिवालय में रहकर जनता के कार्यों का निपटारा करने का आदेश दिया लेकिन एक भी कर्मचारी व अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं. पंसस उमेश तिवारी, देवदत्त यादव ने मुर्गी शेड के नाम पर रिश्वतखोरी की बात कही.
बैजनाथ प्रसाद बैजू ने फर्जी ग्राम सभा से योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया. मौके पर प्रमुख रामप्रसाद यादव, उपप्रमुख उपेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि शिवपूजन राम, उमेश तिवारी, सुमित्रा देवी, सोनिया देवी, मंजू देवी, फूलवंती देवी, दीवाकर सोनार, सोमर दास, राजकुमार पासी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें