17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, गूंजे कौमी तराने

जश्न-ए-आजादी. जिला भर में समारोहपूर्वक मना स्वतंत्रता दिवस, जगह-जगह हुए कई कार्यक्रम जिले भर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराया. इस दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चहुंओर कौमी तराने गूंजने से माहौल देशभक्तिमय हो गया. गिरिडीह : जिले भर […]

जश्न-ए-आजादी. जिला भर में समारोहपूर्वक मना स्वतंत्रता दिवस, जगह-जगह हुए कई कार्यक्रम
जिले भर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराया. इस दौरान सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. चहुंओर कौमी तराने गूंजने से माहौल देशभक्तिमय हो गया.
गिरिडीह : जिले भर में स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह झंडा मैदान में हुआ. जहां डीसी उमाशंकर सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इसके पूर्व डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से झंडा मैदान में आयोजित परेड का निरीक्षण भी किया. डीसी उमाशंकर सिंह ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विकास कार्यों की कोई सीमा नहीं होती है. यह एक अनवरत प्रक्रिया है. रास्ते कठिन है और संसाधन सीमित है. सीमित संसाधन में हम अधिक से अधिक प्रगति कर सकें, यही हमारा लक्ष्य है.
इसके लिए सभी जिलावासियों का सहयोग भी अपेक्षित है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में दिशा कार्यक्रम शुरू किया गया है. दिशा एप्प के माध्यम से मध्याह्न भोजन काे ले प्रतिदिन करीब 1100 विद्यालय का मॉनीटरिंग भी की जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को वर्ष 2018 तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है. अब तक विभिन्न प्रखंडों के 73 पंचायतों के 535 गांवों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. वित्तीय वर्ष में बगोदर, देवरी, गांडेय व गिरिडीह को ओडीएफ घोषित किया जायेगा. डीसी ने डिजिटल व कैशलेस पर भी चर्चा की. कहा कि पेंशनधारियों, मनरेगा मजदूरों व छात्रवृत्ति की राशि बैंक के माध्यम से सीधा लाभुकों के खाते में भेजी जा रही है.
डीसी ने कहा कि जिले में नागरिकों को पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 26 जेइ व 109 लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गयी है. कुपोषित बच्चों का सर्वे कर एमटीसी में दाखिला कराया गया है. डीसी ने भू-अर्जन, आपूर्ति, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा आदि में किये गये उपलब्धियों को गिनाया. विधि व्यवस्था संधारण में एसपी का पूर्णत: सहयोग प्राप्त होता रहा है.
समारोह के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 41 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण सिंह को प्रधान जिला जज ने बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अरविंद कुमार ने किया. बेहतर परेड करने पर एनसीसी सीनियर को प्रथम, बीएनएस डीएवी को द्वितीय व कस्तूरबा विद्यालय गिरिडीह को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीसी उमाशंकर सिंह ने समाहरणालय परिसर, एसडीपीओ नमिता कुमारी ने अनुमंडल कार्यालय, डीडीसी किरण कुमारी पासी ने डीआरडीए प्रांगण में झंडोत्तोलन किया.
ये थे मौजूद : मौके पर प्रधान जिला जज शिवनारायण सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, डीडीसी किरण कुमार पासी, सहायक समाहर्ता मेघा भारद्वाज, डीएसओ रामचंद्र पासवान, प्रभारी स्थापना उप समाहर्ता जुनैद अहमद, डीपीओ डीके गौतम, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ कमला सिंह, डीपीआरओ सुकेशणी करकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, एसडीओ नमिता कुमारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, डीएसपी जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्र, डीसी की पत्नी रक्षा प्रसाद, जिप अध्यक्ष राकेश महतो, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें