गिरिडीह : ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सोमवार की शाम जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक की तो मंगलवार को कार्रवाई शुरू कर दी गयी. इस कार्रवाई के तहत मंगलवार को पुलिस, परिवहन विभाग ने बाइक चेकिंग शुरू की. चेकिंग के क्रम में बगैर हेलमेट के चल रहे लोगों पर फाइन किया गया.
इन लोगों को आगे से हेलमेट पहनने व कागजात लेकर चलने की भी चेतावनी दी गयी. घंटों चले इस अभियान में 64 वाहन चालकों से 13100 रुपये का फाइन वसूला गया. इस दौरान बीटीओ संजय कुमार, मोबाइल इंस्पेक्टर अजीत कुमार कुजूर, नगर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के अलावा नगर पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे.
आगे भी चलेगा अभियान : डीटीओ संजीव कुमार ने कहा कि आगे भी यह अभियान चलाया जायेगा. अभियान की तिथि मुकर्रर नहीं है. लेकिन किसी भी दिन औचक कार्रवाई की जायेगी.