तोपचांची : झामुमो ने हमेशा समझौते की राजनीति की और आगे भी करेगा. झामुमो में न्याय की बात बोलने वाले को पार्टी से छुटकारा कर दिया जाता है.तानाशाह और पुत्र मोह की राजनीति के कारण भाई गुरुजी के भी अलग होकर राजनीति करने लग़े उक्त बातें खेसमी नया बाजार में आयोजित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं जदयू की संयुक्त सभा में जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने कही़ श्री महतो ने कहा कि मोदी की सरकार के नाम पर वोट मांगने वालों से जनता जानना चाहती है कि मोदी से बेहतर अटल जी के शासनकाल में स्थानीय सांसद ने विकास का काम क्यों नहीं किया़ जनता की शक्ति का उपयोग जनता के लिए होना चाहिए न कि खुद के लिए.
जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा एवं काम करने वालों की फौज से गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र भरा पड़ा है, लेकिन यहां के लोग अन्य प्रदेशों में जाकर काम कर रहे हैं. इससे स्थानीय सांसद का कोई सरोकार नहीं हैं.
उन्होंने उद्योग स्थापित किया लेकिन औरंगाबाद में. इससे गिरिडीह की जनता का भला नहीं होने वाला है़ मौके पर प्रदेश महासचिव दिलीप गोस्वामी, जेपी सिंह, डेगलाल महतो, सुरेश महतो, माकपा के सहबान अंसारी, मनींद्र सिंह, परशुराम महतो, उपमुखिया विजय साव, हलधर महतो आदि उपस्थित थ़े.