Advertisement
घास काटने के विवाद में मारपीट, पांच घायल
देवरी थाना क्षेत्र के चिकनाडीह की घटना एक पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी थाना में दिया आवेदन देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के चिकनाडीह में गुरुवार की शाम को घास काटने के विवाद में दो पक्षो में हुई मारपीट में चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक […]
देवरी थाना क्षेत्र के चिकनाडीह की घटना
एक पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी थाना में दिया आवेदन
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के चिकनाडीह में गुरुवार की शाम को घास काटने के विवाद में दो पक्षो में हुई मारपीट में चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के आरती देवी, मालती देवी व सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं. घायल आरती देवी, मालती देव व सतीश कुमार वर्मा का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया.
इसके बाद बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह ले जाया गया. एक पक्ष के बालेश्वर महतो ने देवरी थाना में आवेदन देकर कपिलदेव वर्मा, मणिलाल वर्मा, दशरथ वर्मा, सुनीता कुमारी, उषा कुमारी, सरोजा देवी, ममता देवी, व मुन्नी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है.
बालेश्वर महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वही इस घटना में दूसरे पक्ष से मुन्नी देवी व सरस्वती देवी को भी चोट आयी है. दोनों घायल का उपचार सीएचसी देवरी में करवाया गया. दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया. दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement