27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी

11 से 24 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम जनसंख्या नियंत्रण को ले किया जायेगा जागरूक गिरिडीह : विश्व जनसंख्या दिवस पखवारा की शुरुआत मंगलवार को सदर अस्पताल में हुई. नप अध्यक्ष दिनेश यादव और सिविल सर्जन डाॅ कमलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद‍्घाटन किया. श्री यादव ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या पर जबतक […]

11 से 24 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
जनसंख्या नियंत्रण को ले किया जायेगा जागरूक
गिरिडीह : विश्व जनसंख्या दिवस पखवारा की शुरुआत मंगलवार को सदर अस्पताल में हुई. नप अध्यक्ष दिनेश यादव और सिविल सर्जन डाॅ कमलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद‍्घाटन किया.
श्री यादव ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या पर जबतक नियंत्रण नहीं किया जायेगा, तबतक लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए नहीं मिल पाएंगी. ज्यादा बच्चे होने पर उन्हें सही शिक्षा दे पाना मुश्किल हो जाता है. बच्चों के लिए दवा, कपड़ा, किताब और अन्य जरूरी सामान खरीद पाने में लोग असर्थ हो जाते हैं. कहा कि महानगरों में एक कमरे में बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं. कई जगह लोगों को फुटपाथ पर रहना पड़ता है. इससे निजात पाने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना आवश्यक है.
लोग चिकित्सकों से सलाह लेकर जनसंख्या पर नियंत्रण करें. सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि पूरे देश मे विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. 11 से 24 जुलाई तक होने वाले इस पखवारा में लोगों को जनसंख्या बढ़ने से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए लोगों को जागरूक किया जाना है. कहा कि जानकारी के अभाव में ज्यादा बच्चे पैदा हो जाते हैं, बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चों के बीच अंतर नहीं रहने से बच्चे बीमारी के शिकार हो जाते हैं.
परिवार की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है. डाॅ एस सन्याल ने कहा कि 1979 में विश्व जनसंख्या दिवस पखवारा की शुरुआत हुई. गलतफहमी में लोग गर्भनिरोधक सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर जनसंख्या को बढ़ा लेते हैं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए दवा, कंडोम, कॉपर टी और इंजेक्शन भी है. महिलाओं में कुछ भ्रांतियां हैं, जिस कारण वह इन सामग्री का इस्तेमाल नहीं करती है, जिससे जनसंख्या बढ़ती जा रही है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डीपीसी मनोज कुमार महतो ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें