Advertisement
जमुई के झाम सिंह गिरोह ने किया था तनय का अपहरण
झाम सिंह के पत्नी-बेटे को पुलिस लेकर आयी थी गिरिडीह गिरफ्तार चचेरा भाई गया जेल नाबालिग आरोपी को भेजा गया रिमांड होम गिरिडीह : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के झाम सिंह के गिरोह ने तनय का अपहरण किया था. झाम सिंह के मोबाइल का उपयोग तनय के परिजनों से फिरौती मांगने में किया गया है. […]
झाम सिंह के पत्नी-बेटे को पुलिस लेकर आयी थी गिरिडीह
गिरफ्तार चचेरा भाई गया जेल
नाबालिग आरोपी को भेजा गया रिमांड होम
गिरिडीह : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के झाम सिंह के गिरोह ने तनय का अपहरण किया था. झाम सिंह के मोबाइल का उपयोग तनय के परिजनों से फिरौती मांगने में किया गया है. यही वजह रही कि गिरिडीह पुलिस झाम सिंह पर दबाव बनाने के लिए उसकी पत्नी व बेटे को हिरासत में गिरिडीह लायी थी. थाना में दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही थी. तनय की सकुशल वापसी के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार तनय के चचेरे भाई आयुष कुमार फांगेडिया एवं एक अन्य नाबालिग को अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से आयुष को गिरिडीह मंडल कारा भेज दिया गया, जबकि नाबालिग होने के कारण एक को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेजने का अदालत ने निर्देश दिया है.
बिहार के नवादा निवासी नाबालिग को पचंबा के पिंकू पांडेय ने तनय के अपहरण के लिए माध्यम बनाया था. जेल जाने से पूर्व आयुष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया कि जिले के डॉ दीपक बगेड़िया के घर में हुई डकैती के कांड में शामिल पचंबा के पिंकू पांडेय के साथ मिलकर उसने तनय के अपहरण की योजना बनायी थी. इधर पुलिस इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement