अनियंत्रित भीड़ व असामाजिक तत्वों की वजह से समाज में फैल रहे विद्वेष को खत्म करने तथा शांति और भाईचारे का संदेश देने के लिए शुक्रवार को गिरिडीह के अमन पसंद नागरिकाें ने मानव शृंखला बनायी. इसमें राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर आम और खास लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया.
गिरिडीह : शुक्रवार दोपहर को गिरिडीह शहर का नजारा बदला-बदला सा था. दोपहर करीब दो बजे मौलाना आजाद चौक में हर वर्ग और धर्म से जुड़े लोगों का जुटान शुरू हो गया. अवसर था अमन का संदेश देने के लिए मानव शृंखला के आयोजन का. आवामी इंसाफ मंच व साझा मंच के संयुक्त बैनर तले मौलाना आजाद चौक से बड़ा चौक और स्टेशन रोड तक मानव शृंखला बनाकर अमन-चैन व शांति का संदेश दिया. मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरे देश में गो हत्या के नाम पर इंसानों की हत्याएं हो रही है.
उसको रोकने में भाजपा सरकार विफल है. अनियंत्रित भीड़ तंत्र पर पाबंदी लगाने के लिये ठोस उपाय करने की जरूरत है. मानव शृंखला के माध्यम से गिरिडीह के अमन पसंद लोगों ने जो संदेश दिया वह सरकार तक पहुंचेगा. माले नेता राजेश यादव ने कहा कि शांति के संदेश के साथ मानव शृंखला ने ऐतिहासिक पहल की है. राजेश सिन्हा ने कहा कि गो-रक्षा के नाम पर लोग बेकाबू न हों और पुलिस प्रशासन को सूचित करें. हमारा दायित्व प्रशासन को सहयोग देना है कानून को हाथ में लेना गलत है.
मौके पर आसिफ इकबाल, सैफ अली गुड्डू, नवीन सिन्हा, इरशाद अहमद वारिस, अमीन अकेला, विलियम्स जैकब समेत कई ने अपने विचार रखे. मानव शृंखला के सफल आयोजन में राजेश सिन्हा, आशिफ इकबाल, संदीप जायसवाल, मुश्ताक अंसारी, मनोज भक्त, हेमलाल महतो, पुरन महतो, पप्पू खान, देवेंद्र पांडेय, शम्स मिंटू, इरशाद, बबलू, मो नुरेन अंसारी, टिंकू, रियाज, मिन्हाज, एजाज, सद्दाम, मेराज, मो सरताज, मो दानिश, मो आलम, टिंकू खान, मुजाहिद खान, मो इम्तियाज, मो शादाब, दीपक लाल समेत कई सक्रिय रहे.
मुस्तैद रही पुलिस
मानव शृंखला को ले दोपहर बाद से ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. मौलाना आजाद चौक से लेकर बड़ा चौक, पदम चौक पर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौजूद रहे. इस दौरान डीएसपी जीतबाहन उरांव, प्रमोद मिश्रा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.