21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजा अगर कबूल हो जाये तो ईद है…

गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ियाखाद स्थित मोती मुहल्ला बिहार लाइब्रेरी में बुधवार की देर रात को काफिला कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि हाजी मो. शहनवाज साहब, हाजी मो. आलमगीर आलम, हाजी मो. तसलीम साहब, हाजी मो. जाकिर हुसैन ने […]

गिरिडीह : सदर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ियाखाद स्थित मोती मुहल्ला बिहार लाइब्रेरी में बुधवार की देर रात को काफिला कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि हाजी मो. शहनवाज साहब, हाजी मो. आलमगीर आलम, हाजी मो. तसलीम साहब, हाजी मो. जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक ईदी व विदाई कलाम पेश कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
ईदी व विदाई कलाम ने मोहा मन
प्रतिभागियों ने ” राजी खुदा रसूल हो जाये तो ईद है, रोजा अगर कबूल हो जाये तो ईद है…, ये ईद खास रब की इनायत है मोमीनो, सच पूछो तो अल्लाह की रहमत है मोमीनो…, हमसे मुंह मोड़कर, शायमो से बिखर, माहे रमजान चला…, तेरी रूखसती पे ये कैसा समां है, बता माहे रमजान अब तू कहां है…, गम इसका नहीं कर गया रमजान किनारा, गम है कि ये मिले न मिले दोबारा…” जैसे कलाम पेश कर लोगों का मन मोह लिया.
ये थे मौजूद : मौके पर मुखिया शंकर कुमार दास, उप मुखिया दानिश कमाल, असलम जमाली, मो. हासिब, जमील अख्तर आदि मौजूद थे.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम पुरस्कार हाजी मो. शहनवाज साहब ने मो कलीम अंसारी को, द्वितीय पुरस्कार हाजी मो. आलमगीर साहब ने मो. चांद निसार को तथा तृतीय पुरस्कार मो. रफीक साहब ने मो. परवेज मेराज को दिया.
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. शहजाद आलम तथा संचालन अमीन अकेला ने किया. साथ ही निर्णायक की भूमिका मोइनुद्दीन शमशी, हलीम अशद, मो. फरहत अली, फरहत होदा ने निभायी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मो. जुनैद, मो. साजिद, मो. तौसिफ, मो. आशिफ, मो. वसीम, मो. अजहर, मो. शाहिद, मो. रिजवान, मो. सद्दाम, मो. अफरोज, मेराज राजा, मो. दानिश, मो. फिरदौस, मो. जावेद, हुसैन कामरान, मो. मुजफ्फर, मो. शदाब, मो. नयाब अख्तर, इमरान नन्हे आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें