स्टेट टॉपर बनी बीएनएस डीएवी की चांदनी, साइंस के टॉप-10 में 14 बच्चे बीएनएस डीएवी के
गिरिडीह : सीबीएसइ बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं की परीक्षा परिणाम में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है. बीएनएस डीएवी की छात्र चांदनी भुदोलिया स्टेट टॉपर बनकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. कॉमर्स में भी डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में शत-प्रतिशत कब्जा बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जमाया है.
साइंस में डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में कुल 25 बच्चों में से 14 बच्चे बीएनएस डीएवी स्कूल के हैं. वहीं सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल के नौ बच्चे हैं. सुभाष पब्लिक स्कूल के दो बच्चे भी टॉप-10 में है. साइंस में बीएनएस डीएवी के निखिल रंजन और क्षितिज गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में पहला स्थान प्राप्त किया है.
जबकि पहले रैंक पर सीसीएल डीएवी की मानसी सुप्रिया भी है. बीएनएस डीएवी के साइंस में 293 में से सभी 293 छात्र और कॉमर्स में 108 में से 107 छात्र सफल हुए हैं.
कॉमर्स के एक छात्र का परिणाम किसी कारणवश पेंडिग रह गया. साइंस में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 63 है. वहीं डिस्टिंक्शन मार्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 278 है. कॉमर्स में डिस्टिंक्शन लाने वाले कुल छात्रों की संख्या 98 है.
सीसीएल डीएवी से साइंस में कुल 83 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी सफल रहे. 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 27 है, वहीं कॉमर्स में कुल 70 छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी 70 छात्र सफल हुए हैं. सुभाष पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का भी रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है.