35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व करोड़ों में, सुविधा कुछ भी नहीं

गढ़वा: करोड़ों रुपया राजस्व देने वाला गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जबकि इस स्टेशन से रेलवे को प्रतिवर्ष एक से डेढ़ करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके बावजूद यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का यहां घोर अभाव देखा […]

गढ़वा: करोड़ों रुपया राजस्व देने वाला गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. जबकि इस स्टेशन से रेलवे को प्रतिवर्ष एक से डेढ़ करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके बावजूद यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का यहां घोर अभाव देखा जा सकता है.

इस स्टेशन से गढ़वा के अलावा समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में व्यापारियों का आना-जाना होता है. रेलवे के कई बड़े अधिकारियों के यहां दौरा के क्रम में व्यवसायियों द्वारा नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की जाती रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन नहीं मिलता रहा है. बताते चलें की पलामू प्रमंडल में गढ़व का व्यापार के क्षेत्र में खासा स्थान है और यहां से काफी संख्या में व्यापारी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई आदि महानगरों में व्यवसाय के दृष्टिकोण से आते-जाते रहते हैं. नागरिक सुविधाओं के अभाव व सुरक्षा के मद्देनजर कई बार व्यापारी यहां से 10 किलोमीटर दूर गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकड़ने के लिए बाध्य हो जाते हैं.

इन सुविधाओं का अभाव है गढ़वा स्टेशन पर
गढवा स्टेशन पर जिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, उनमें सर्वप्रथम सुरक्षा पूछताछ केंद्र, पेयजल की सुविधा तथा बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना है. यात्रियों को ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए रेणुकूट या गढ़वा रोड स्टेशन पर फोन करके जानकारी लेना पड़ता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. प्लेटफार्म पर यात्रियों को पेयजल के लिए नल तो लगाये गये हैं, लेकिन उसमें पानी नहीं आता. इस बारे में रेलवे के पदाधिकारी बताते हैं कि वोल्टेज नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल पाता है, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति बंद रहती है.
24 ट्रेनें गढ़वा स्टेशन से होकर गुजरती है
गढ़वा स्टेशन से आप और डाउन मिला कर कुल 24 ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें 20 एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. इनमें से चार ट्रेनों का ठहराव इस स्टेशन पर नहीं होता है. इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सीसीबी पैसेंजर ट्रेन, त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, टाटा मूरी एक्सप्रेस एवं हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का नाम शामिल है. जबकि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनें हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस, कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस एवं कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव इस स्टेशन पर नहीं होता है, इसके कारण यहां के लोग इन चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के सफर से वंचित हैं
सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की है : अलखनाथ पांडेय
इस बारे में पूछे जाने पर जोनल रेलवे हाजीपुर परामर्शदात्री के सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि जब से उन्हें परामर्शदात्री का सदस्य बनाया गया है, तब से वह लगातार अपने इलाकों में रेल सुविधाओं को बेहतर करने व यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जोनल परामर्शदात्री की पटना में आयोजित बैठक में उन्होंने लिखित रूप से गढवा स्टेशन पर नागरिक सुविधा को लेकर कई मांगों को रखा है और उन्हें निदान के आश्वासन भी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें