गढ़वा: जतपुरा गोलीकांड को लेकर गढ़वा विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने इस गोलीकांड की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि इसमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित तीन लोग मारे […]
गढ़वा: जतपुरा गोलीकांड को लेकर गढ़वा विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने इस गोलीकांड की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि इसमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित तीन लोग मारे गये हैं.
लेकिन घटना के इतने दिनों बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की़ साथ ही जतपुरा में पुलिस पिकेट स्थापित करने, मुखिया पति संतोष यादव को अंगरक्षक उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री से की़ उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर अभी भी तनाव बना हुआ है़ तनाव की वजह से आनेवाले समय में भी हिंसक घटना हो सकती है़.
मुख्यमंत्री ने विधायक व यादव समाज के लोगों की मांग पर प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि वे तुरंत इसकी उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर जांच करायें और 15 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने जपतुरा में पुलिस पिकेट स्थापित करने तथा मुखिया पति संतोष यादव को अंगरक्षक उपलब्ध कराने की मांग को भी स्वीकार किया़ विदित हो कि जतपुरा में बालू उठाव को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की हत्या हुई है़
हत्या की घटना के बाद से ही एक तरफ जहां जतपुरा गांव व आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति है, वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगरमी भी बढ़ी हुई है़ विपक्ष के लोग इसे सरकार की विफलता के रूप में देख रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलनेवालों में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, रंका जिप सदस्य मुरारी यादव, बसंत यादव, विरेंद्र यादव, रामवृक्ष यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.