नगरऊंटारी : स्थानीय पुलिस ने कुख्यात अपराधी रशीद अंसारी उर्फ सलीम को एक देशी पिस्तौल व 315 बोर की दो जिंदा गोली के साथ शनिवार को विलासपुर से नागु कुंवर की दुकान से गिरफ्तार किया. वह रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुनका ग्राम का निवासी है. आर्म्स एक्ट के मामले में कई बार जेल जा चुका है. इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने बताया कि रशीद अंसारी उर्फ सलीम के विलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.
पुलिस इस मामले (कांड संख्या 59/14) में 25 (वन बी), ए 26 आर्म्स एक्ट के तहत अनुसंधान कर रही है. इधर पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी रितेश कुमार गुप्ता उर्फ टनटन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले (60/14) में पुलिस 341, 323, 354, 448, 427, 504, 506, 34 भादवि के तहत अनुसंधान कर रही है.