21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर डोभा बना कर निकाल ली राशि

रंका के सिरोईखुर्द पंचायत में डोभा निर्माण में अनियमितता लोकपाल मुरारी झा ने जांच के पश्चात मुखिया, पंचायत सेवक, जेइ पर डीडीसी से कार्रवाई की अनुशंसा गढ़वा : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड स्थित सिरोईखुर्द पंचायत में डोभा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की पुष्टि हुई है़ इस मामले में मनरेगा लोकपाल मुरारी […]

रंका के सिरोईखुर्द पंचायत में डोभा निर्माण में अनियमितता
लोकपाल मुरारी झा ने जांच के पश्चात मुखिया, पंचायत सेवक, जेइ पर डीडीसी से कार्रवाई की अनुशंसा
गढ़वा : गढ़वा जिले के रंका प्रखंड स्थित सिरोईखुर्द पंचायत में डोभा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की पुष्टि हुई है़ इस मामले में मनरेगा लोकपाल मुरारी झा ने जांचोपरांत करीब डेढ़ लाख रुपये वसूली करने व योजना के क्रियान्वयन में संलिप्त मुखिया, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, बीपीओ आदि पर अर्थदंड लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा उप विकास आयुक्त से की है़ सिरोईखुर्द पंचायत में एक ही योजना को दिखा कर दो योजना की राशि निकालने, पहाड़ पर डोभा बनाने व प्राक्कलित राशि से ज्यादा रुपये की निकासी करने आदि से संबंधित फर्जीवाड़े सामने आये हैं. पंचायत के उप मुखिया द्वारा लोकपाल के समक्ष डोभा के 10 मामलों से संबंधित परिवाद दायर किया गया था़, जिसके पश्चात लोकपाल ने सभी योजनाओं की बारी-बारी से जांच की़ साथ ही ग्रामीणों का बयान भी दर्ज किया़
जिन-जिन योजनाओं में बरती गयी अनियमितता : उप मुखिया की शिकायत पर जांच के दौरान जिन योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि हुई है, उनमें उदय यादव के खेत में डोभा निर्माणमें 20 हजार रुपये वसूली करने तथा इसमें संलिप्त जीपीएस, पंचायत सेवक, जेइ, बीपीओ पर अर्थदंड लगाने की अनुशंसा की गयी है़
इस योजना के जांच में पाया गया कि 6.5 फीट गहरा डोभा बना कर कुल 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी़ वहीं जांच के दौरान कार्य का मूल्यांकन सिर्फ 10 हजार रुपया किया गया़ इसी तरह शंकर राम के खेत में डोभा निर्माण में पाया गया कि अनुपयोगी स्थल का चयन कर डोभा बनाकर राशि का बंदरबांट किया गया है़
लोकपाल ने इस मामले में संलिप्त कनीय अभियंता पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है़ शंकर राम के खेत में ही बने दूसरे डोभा की जांच के दौरान भी अनियमितता पायी गयी़ डोभा में नाममात्र का काम किया गया है तथा डोभा को नाले में बनाया गया है़
रामजी यादव के खेत में डोभा निर्माण के दौरान लोकपाल ने 40 हजार रुपये वसूली की अनुशंसा की है़ इस योजना में मात्र 10 हजार रुपये का काम किया गया, जबकि 50 हजार रुपये की निकासी की गयी़ इसके लिए मुखिया को जिम्मेवार बताते हुए उस पर अन्य अधिकारियों के साथ विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है़ इसी तरह बीरबंधा गांव में प्रकाश यादव के खेत में बने डोभा निर्माण में 36072 रुपये वसूली के निर्देश दिये गये़ बीरबंधा गांव में ही राजमुनि देवी के खेत में डोभा निर्माण में 14028 रुपये वसूली की अनुशंसा की गयी है़
इस योजना की जांच के दौरान पाया गया कि मस्टर रॉल का फर्जी संधारण कर राशि का गोलमाल किया गया है़ सिरोईखुर्द में विष्णु यादव के खेत में डोभा का निर्माण जांच के दौरान पहाड़ पर बनाने की बात सामने आयी़ इस मामले में प्राक्कलित राशि 22267 रुपये से ज्यादा 30 हजार रुपये की राशि निकासी का मामला सामने आया़ लोकपाल ने इस मामले में भी सभी संबंधित पक्षों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है़ इसी पंचायत के उंचरी गांव में पीरू मियां के खेत में डोभा निर्माण में सिर्फ नाममात्र का काम जेसीबी से किया गया गया़ इस योजना में 18203 रुपये की निकासी की गयी है़ लोकपाल ने सभी पक्षों पर कार्रवाई करने के अलावा राशि वसूलने की अनुशंसा की है़ इसी तरह का मामला इंद्रदेव यादव, संजय यादव के खेत में डोभा निर्माण में भी पायी गयी़ इन दोनों योजनाओं में भी राशि वसूली व कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें