Advertisement
निरीक्षण के क्रम में 25 कर्मी अनुपस्थित
एक दिन का वेतन स्थगित व स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को सगमा व धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों प्रखंडों के 25 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने दोनों प्रखंड बीडीअो से अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए […]
एक दिन का वेतन स्थगित व स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश
बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को सगमा व धुरकी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों प्रखंडों के 25 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने दोनों प्रखंड बीडीअो से अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया तथा की गयी कार्रवाई व अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मियों में लिपिक सुरेंद्र कुमार पंचायत सेवक रामानंद तिवारी, सूर्यदेव सिंह, शंभु प्रसाद, कनीय अभियंता सुजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सहायक मो ताकिर हुसैन, प्रधान सहायक आनंद कुमार सिंह, ग्राम सेविका लालती देवी, जन सेवक राजीव कुमार, विकास कुमार, चालक विजय कुमार, अनुसेवक विजय शंकर सिंह, लिपिक रूपेश कुमार मेहता, सरोज अहमद, सहायक लिपिक संदीप कुमार, जन सेवक रूपेश तिवारी, राजेश कुमार, पंचायत सेवक सुरेश राम, अनुसेवक गणेश साह, कंप्यूटर अॉपरेटर अनुज कुमार, कुंदन कुमार, संतोष कुमार यादव तथा वाहन चालक रंधीर कुमार यादव का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement