35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पर छात्र को निकाले जाने का आरोप

खरौंधी : प्रखंड के रामवि चौरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर पर वर्ग छह के छात्र शिव कुमार पासवान का नाम आधार कार्ड में सेवंत कुमार पासवान होने पर उसे विद्यालय से निकाल दिये जाने का आरोप है. इसके कारण शिव को वार्षिक परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है. यह मामला विगत दिसंबर […]

खरौंधी : प्रखंड के रामवि चौरिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर पर वर्ग छह के छात्र शिव कुमार पासवान का नाम आधार कार्ड में सेवंत कुमार पासवान होने पर उसे विद्यालय से निकाल दिये जाने का आरोप है. इसके कारण शिव को वार्षिक परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है. यह मामला विगत दिसंबर 2016 का है. आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से शिव कुमार पासवान को घर वापस भेज दिया था. इसके बाद विद्यालय आने से मना कर दिया था और वार्षिक परीक्षा भी नहीं देने दिया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक के इस व्यवहार से उसके अभिभावक व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. छात्र के पिता रा़मचंद्र पासवान ने बताया कि उसने प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर से शिव को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने से वंचित नहीं करने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने इसे नहीं सुना और उसे पढ़ाई से वंचित कर दिया.
उसने बताया कि गलती इतनी हुई थी कि आधार कार्ड में शिव कुमार पासवान की जगह सेवंत कुमार पासवान हो गया है. इसके चलते शिव कुमार पासवान को ड्रेस तथा छात्रवृत्ति भी नहीं दिया गया. यद्यपि इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर बताया कि शिव कुमार पासवान को विद्यालय आने से रोका नहीं गया है. उस वार्षिक परीक्षा में तीन से चार विषयों का परीक्षा भी दिया है. साथ ही उसका नाम सातवीं कक्षा में नियमित छात्र के रुप में चल रहा है. इस संबंध में बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने बताया प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से छात्र को निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है, वह पूरी तरह से गलत है. छात्र नियमित रुप से विद्यालय आते रहे, इसके लिये सरकार से मिलने वाली सारी सुविधा उसे उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें