Advertisement
कनहर पर पुल निर्माण ही प्राथमिकता : भानु प्रताप
केतमा में 1.15 करोड़ की सड़क का शिलान्यास एक दर्जन सड़कों के कालीकरण की योजना तैयार की जा रही है़ धुरकी : प्रखंड के केतमा गांव में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के तहत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत केतमा से मुख्य सड़क भंडार तक दो किमी सड़क का शिलान्यास किया गया़ यह सड़क 1.15 करोड़ […]
केतमा में 1.15 करोड़ की सड़क का शिलान्यास
एक दर्जन सड़कों के कालीकरण की योजना तैयार की जा रही है़
धुरकी : प्रखंड के केतमा गांव में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के तहत राज्य संपोषित योजना अंतर्गत केतमा से मुख्य सड़क भंडार तक दो किमी सड़क का शिलान्यास किया गया़ यह सड़क 1.15 करोड़ की लागत से बननी है़ इसका शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने नारियल तोड़कर किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जब उन्होंने 2005 में चुनाव जीता था, उस वक्त केतमा विकास से पूरी तरह अछूता था़ लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इस गांव में कई विकास कार्य किये़ इस गांव के दो टोले पर विद्यालय बनवाया़
आज के बाद इस गांव के लिए सड़क बन जा रही है़ साथ ही चार महीने के अंदर गांव में बिजली भी पहुंच जायेगी़ उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय स्थापित होंगे़, ताकि उच्च शिक्षा के लिए गांव के बच्चों को भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि अभी धुरकी में एक दर्जन सड़कों के कालीकरण की योजना तैयार की जा रही है़ हर गांव को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ने की उनकी योजना है़
इस प्रखंड के बालचौरा घाट पर कनहर नदी में पुल का निर्माण करना उनकी प्राथमिकता में है. इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है़ जल्द ही इसमें काम लग जायेगा़ इस मौके पर संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, मुखिया लक्ष्मण प्रसाद यादव, तेजू कोरवा, एकबाल खां, संजय जायसवाल, चांददेव बैठा, उपेंद्र चंद्रवंशी, शशि कमलापुरी, रामप्रवेश यादव, सितरजन भुइयां, लल्लु साव, रामसेवक यादव, मंगल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ सभा की अध्यक्षता अध्यक्षता अखिलेश यादव ने की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement