Advertisement
मुख्यमंत्री के समक्ष गढ़वा की समस्याएं रखी
दानरो नदी टंडवा पुल के पुराने पुल की जगह पर नया पुल बनाने की मांग गढ़वा : गढ़वा जिला तैलिक महासभा के अध्यक्ष सतीश प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को मुख्यंत्री रघुवर दास से मिलकर गढ़वाजिले के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा़ अध्यक्ष श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिये निवेदन […]
दानरो नदी टंडवा पुल के पुराने पुल की जगह पर नया पुल बनाने की मांग
गढ़वा : गढ़वा जिला तैलिक महासभा के अध्यक्ष सतीश प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को मुख्यंत्री रघुवर दास से मिलकर गढ़वाजिले के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा़ अध्यक्ष श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिये निवेदन किया़
मुख्यमंत्री को दिये गये मांग पत्र में दानरो नदी टंडवा पुल के पुराने एवं जर्जर पुल की जगह पर नये पुल बनाने, पुल के दोनों ओर छोटे वाहन एवं पैदल यात्रियों के चलने के लिये अस्थायी छलका का निर्माण कराने, टंडवा पुल से कल्याणपुर पुल तक तटबंध सह मिनी बाइपास का निर्माण कराने, शहर की मुख्य सड़क के किनारे पोल सहित एलइडी लाइट लगाने, शहर के अत्यधिक घनी आबादी वाले चार जगहों पर विवाह वाटिका का निर्माण करने, दानरो नदी पर पीएचइडी पंप हाउस के पास चेकडैम का निर्माण करने, गढ़वा से शाहपुर एवं गढ़वा से रामानुजगंज तक जानेवाली जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग शामिल है़ मुख्यमंत्री को मांग पत्र देने के बाद अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है़
श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई होती है, तो यह उनके मुख्यमंत्रित्व काल का गढ़वा के लिये सबसे बड़ा उपहार होगा और गढ़वा के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा़ मुलाकात के दौरान श्री गुप्ता के पुत्र सह गढ़वा से वार्ड पार्षद अरविंद गुप्ता, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य मंत्री एवं विभाग के सचिव भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement