Advertisement
पंचायत प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों को पहचानें
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान रैली निकाली गयी तथा कार्यशाला व गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया़ जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सभागार […]
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस दौरान रैली निकाली गयी तथा कार्यशाला व गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया़
जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के सभागार में आयोजित की गयी़, जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारी व कर्तव्यों की जानकारी दी गयी़ इस कार्यशाला का उदघाटन उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गांधीजी का मानना था कि गावों का विकास होने के बाद ही देश का विकास संभव है़ इसलिए गांव के लोगों को गांव के विकास करने की शक्ति प्रदान करने के लिए पंचायत चुनाव कराकर प्रतिनिधि का चयन किया जाता है़ पंचायत प्रतिनिधि यदि चाहें तो गांव की समस्याएं दूर हो जायेंगी़ उन्होंने कहा कि आज का दिन यह संकल्प लेने का दिन है कि मतभेद भुलाकर समन्वय के साथ ग्रामीण के हित में काम करेंगे़ इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव ने कहा कि गांव की समस्याओं का अनुभव राजधानी दिल्ली में बैठक कर नहीं किया जा सकता है़ इसके लिए गांव के लोगों को ही योजनाएं तय करने की जिम्मेवारी दी जानी चाहिए़ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव होने के बाद भी वे पंचायतों का अपेक्षित विकास नहीं कर पा रहे है़ं
कार्यक्रम का संचालन एपीओ सियाजानकी सिंह ने की़ इस अवसर पर जिप सदस्य प्रतिनिधि अतहर अंसारी, जिप सदस्य हसन रजवार, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर, समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पीयूष कुमार ने भी विचार रखे़ इसके पूर्व समाहरणालय से एक जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावे अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया़ साथ ही संस्था दलित विकास मंच की ओर से नुक्कड़ नाटक चलो गांव की ओर भी प्रस्तुत की गयी़ नाटक की प्रस्तुति के लिए संस्था के सचिव पंकज चौबे एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement