36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर चिकित्सा सुविधा दे रहा है परमेश्वरी मेडिकल : जिला जज

गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में रविवार को दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर इंडोस्कोपी मशीन का उदघाटन जिला जज जीएस दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक व सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर जिला जज श्री दुबे ने कहा कि […]

गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में रविवार को दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर इंडोस्कोपी मशीन का उदघाटन जिला जज जीएस दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक व सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कैलाश आर्य ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर जिला जज श्री दुबे ने कहा कि इतने छोटे शहर में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है़ यह गढ़वा जिले के लिए गौरव की बात है़
उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा कम पैसे में जिस तरह से मरीजों का इलाज किया जा रहा है, उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह का सेवा जारी रहेगा़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें भी इस अस्पताल से गंभीर परिस्थिति में दो बार सहयोग मिला है़ जबकि उनकी मां बीमार थी, तो उन्हें इस अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज कर स्वस्थ किया गया़ अगर यह अस्पताल नहीं होता, तो उन्हें इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता़ एसपी ने कहा कि रांची व बनारस में मिलनेवाली चिकित्सीय सुविधा गढ़वा में इस अस्पताल द्वारा दिया जा रहा है, यह बड़ी बात है़
कमांडेंट ने कहा कि इस मेडिकल सेंटर में सीआरपीएफ के जवानों व पदाधिकारियों को प्राथमिकता के तहत इलाज किया जाता है़ उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अस्पताल जिले के लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा़ आइएमए के अध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी ने कहा कि परमेश्वरी मेडिकल सेंटर अपना काम परमेश्वर की तरह कर रहा है़
यह अस्पताल गरीबों की सेवा करके अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है़ अस्पताल के संस्थापक डॉ जेपी सिंह ने कहा कि यहां पर मेडिकल सेंटर खोलने का उद्देश्य गंभीर व असाध्य रोग से पीड़ित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है़ पिछड़ा जिला होने के कारण लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े, इसलिए उन्होंने इलाज के लिए जरूरी नयी तकनीकों को स्थापित किया है़ डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि गढ़वावासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा़
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा उन्हें काफी सहयोग मिलता रहा है़, जिसके कारण आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है़ डॉ निशांत ने कहा कि अभी भी चिकित्सा व्यवस्था में हमारा जिला काफी पिछड़ा हुआ है़ इसे और आगे ले जाने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अस्पताल के दूसरी वर्षगांठ पर इंडोस्कोपी मशीन का उदघाटन किया गया है़ इससे लोगों को इलाज में काफी मदद मिलेगी़ इस मौके पर डॉ नीतू सिंह, डॉ अरशद, डॉ अभिनीत विश्वास, डॉ गौरव विक्रम, सीआरपीएफ के डॉ शंकर लाल चाहर, विनोद कमलापुरी, नंद कुमार गुप्ता, उमाशंकर श्रीवास्तव, ब्रजमोहन प्रसाद, ओमप्रकाश कांस्यकार, कृत्यानंद श्रीवास्तव, अमित कश्यप, दिव्य प्रकाश केसरी, रवि अग्रवाल, नीरज कुमार, लता वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे़ मंच का संचालन अधिवक्ता विजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन राजन श्रीवास्तव ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें