36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम से मिलता है आत्मबल : डॉ जेपी सिंह

जेपीएस सेंट्रल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन गढ़वा. शहर के पटेल नगर दीपुआं स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में शनिवार की शाम विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया़ इसकी शुरुआत स्कूल के संस्थापक जेपी सिन्हा, मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह व स्कूल के निदेशक कुमार चंद्रभूषण सिन्हा ने संयुक्त रूप से की़ इस मौके पर डॉ […]

जेपीएस सेंट्रल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन
गढ़वा. शहर के पटेल नगर दीपुआं स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में शनिवार की शाम विद्यालय का आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया़ इसकी शुरुआत स्कूल के संस्थापक जेपी सिन्हा, मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह व स्कूल के निदेशक कुमार चंद्रभूषण सिन्हा ने संयुक्त रूप से की़ इस मौके पर डॉ जेपी सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना अतिआवश्यक है़ इससे बच्चों का बुद्धि और कौशल बढ़ता है़
विद्यालय के निदेशक ने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों के लिए मनभावन दिन होता है और वे साल भर तक इसका इंतजार करते हैं. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को पढ़ाई के लिए आत्मबल मिलता है़ अलखनाथ पांडेय ने कहा कि निजी विद्यालयों के बच्चे समाज के सबसे अच्छे नागरिक बनते हैं तथा सरकारी विद्यालय की अपेक्षा कम संसाधन में निजी विद्यालयों द्वारा बेहतर शिक्षा दिया जाता है़ अशर्फी राम ने कहा कि विद्यालय के द्वारा 25 प्रतिशत बीपीएलधारी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जा रहा है़ माले नेत्री सुषमा मेहता ने कहा कि यहां के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया़ जिसमें रेशमा व ग्रुप ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में 227 बच्चों ने भाग लिया़ इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न पुरस्कार का वितरण भी किया गया़ इस मौके पर अशोक विश्वकर्मा, मुजुबुद्दीन खान, महेंद्र विश्वकर्मा, शिक्षक सत्येंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, फरीद अंसारी, नेहा सिंह, प्रिया तिवारी, मीना कुमारी, नेहा मिश्रा, नादिरा नाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें