गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में अधिकारियों को जिलास्तरीय इवीएम एवं निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुधांशु भूषण बरवार की देख रेख में भंडरिया बीडीओ पंकज कुमार साहू, कार्मिक कोषांग प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता एवं जिला योजना पदाधिकारी सह सामग्री कोषांग प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में अधिकारियों को इवीएम संचालन, निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रपत्रों को भरने व निर्वाचन सामग्री के उपयोग करने के तौर-तरीकों की विस्तृत जानकारी दी.
उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उक्त अधिकारी प्रखंड स्तर पर अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. इस अवसर पर गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र, रंका एसडीओ अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, सभी कोषांगों के प्रभारी सहित जिले के सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे.