35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा/खरौंधी : खरौँधी थाना क्षेत्र के कूपा पंचायत के रेखाडीह मोड़ पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये. गिरफतार अपराधियों में अरंगी गांव के गटिअरवा निवासी ऋतिक रोशन उर्फ उपेंद्र कुशवाहा तथा चौरिया निवासी सुजित पासवान व धनवंत प्रसाद गुप्ता शामिल है़ ऋतिक रोशन के पास […]

गढ़वा/खरौंधी : खरौँधी थाना क्षेत्र के कूपा पंचायत के रेखाडीह मोड़ पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये. गिरफतार अपराधियों में अरंगी गांव के गटिअरवा निवासी ऋतिक रोशन उर्फ उपेंद्र कुशवाहा तथा चौरिया निवासी सुजित पासवान व धनवंत प्रसाद गुप्ता शामिल है़
ऋतिक रोशन के पास से नाइन एमएम का एक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली, सुजीत पासवान के पास से एक देशी कट्टा व एक मोबाइल तथा धनवंत प्रसाद गुप्ता के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है़ इनके पास से एक टीभीएस अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है़ गढ़वा थाना में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को एक माह से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक अापराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए घुम रहे है़
पुलिस ने कई बार छापामारी की. लेकिन सफलता नहीं मिली़ बुधवार की रात में इसी को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था़ इसी दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोगों को दबोच लिया गया़ उन्होंने बताया कि तीनों लोगों का अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है़ पत्रकार वार्ता में सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह तथा एएसआइ बीके सिंह उपस्थित थे़
पुलिस को देख कर भागने लगे अपराधी
अपराधियों के गुजरने की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चला रही पुलिस ने जब उजले रंग की अपाची गाड़ी को रोका, तब उस पर सवार तीन लोग उतर कर भागने की कोशिश करने लगे़ इसमें से एक युवक ने अंधेरे में कुछ फेंक कर भागने की कोशिश की़ लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा़
बाद में तीनों की गहनता से तलाशी लेने के बाद उनके पास से हथियार बरामद किया गया़ तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है़ क्योंकि पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए एक माह से प्रयास कर रही थी़
छह माह पहले खरीदा था हथियार
अपराधी ऋतिक रोशन ने छह माह पहले यूपी के एक व्यक्ति से हथियार खरीदा था़ अपाची मोटरसाइकिल भी इसी का है़ उसने पुलिस को बताया कि उसने अभी तक किसी अापराधिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया है़
उसने बताया कि एक काम में मुंशी के रूप में देखरेख करने के दौरान पैसे मिले थे, उसी से हथियार व मोटरसाइकिल खरीदा था़ हथियार खरीदे जाने की सूचना उसके अभिभावकों को नहीं है़ उसके पिता खेतीबारी का काम करते है़ यद्यपि पुलिस ऋतिक की बातों को संदेह की नजर से देख रही है़ इसी तरह सुजित पासवान ने पुलिस को बताया कि उसने तीन साल पहले एक व्यक्ति से हथियार खरीदा था़, जिसकी अब मौत हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें