27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहन कर चलें, बचायें अपनी जिंदगी

यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया गढ़वा द्वारा संचालित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरठिया के बीएड प्रशिक्षु व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एनएच 75 पर स्थित डेंटल कॉलेज मोड़ के पास यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सड़क पर चलनेवाले दोपहिया वाहन […]

यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया
गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया गढ़वा द्वारा संचालित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरठिया के बीएड प्रशिक्षु व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एनएच 75 पर स्थित डेंटल कॉलेज मोड़ के पास यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सड़क पर चलनेवाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अवश्य लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को बेल्ट लगाने तथा ट्रक चालकों को अतिभार लेकर नहीं चलने आदि के लिए जागरूक किया. यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान जरूरी है.
आज सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण हर दिन असंख्य असामयिक मौत हो रही है. यदि सड़क दुर्घटना को रोकना है, तो सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसबी मिश्र, एनएसएस के समन्वयक मनीष कुमार सहित कॉलेज छात्र व प्राध्यापक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें