नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के कुसडड़ ग्राम में शुक्रवार की रात गोली लगने से घायल नाबालिग युवती ने रविवार को रिम्स में दम तोड़ दिया. उसका ऑपरेशन हुआ था.
उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म की नीयत से चहारदीवारी फांद कर शुक्रवार की रात घर में घुसे दुष्कर्मी अपनी मंशा में विफल रहने पर देशी कट्टा से युवती के कमर में गोली मार कर भाग गया था. समाचार लिखे जाने तक दुष्कर्मी व उसके तीन और साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. युवती मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुकी थी. उसके मां-बाप का सपना था कि इंटर में नामांकन करा कर आगे पढ़ाये.