Advertisement
राशन को लेकर डीलर और लाभुकों के बीच मारपीट
मझिआंव. मझिआंव थाना के टड़हे गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकान लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के दुकान में ग्रामीणों एवं राशन डीलर के परिजनों के बीच बुधवार को मारपीट हो गयी़ इस मामले में डीलर के पति इंद्रजीत यादव ने गांव के ही चार व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा […]
मझिआंव. मझिआंव थाना के टड़हे गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकान लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के दुकान में ग्रामीणों एवं राशन डीलर के परिजनों के बीच बुधवार को मारपीट हो गयी़ इस मामले में डीलर के पति इंद्रजीत यादव ने गांव के ही चार व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि राशन लेने आये कार्डधारियों के द्वारा बलपूर्वक वितरण पंजी को फाड़ दिया गया.
साथ ही उनके द्वारा 10 हजार रुपये लेने एवं सामान को फेंकने का भी आरोप है़ नामजद आरोपियों में यदुनीपासवान, सुग्रीव पासवान, धनंजय राम शामिल हैं. इधर इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी राशन डीलर के खिलाफ प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है़ इसमें तीन महीने का राशन एवं केरोसिन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब वे लोग राशन लेने गये तो डीलर के परिजनों ने उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की़ प्राथमिकी के लिए आवेदन देने 25-30 की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे़ उन्होंने थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती से मिलकर आवेदन दिया़ इस संबंध में थाना प्रभारी ने मामले की स्वयं जांच कर इस पर कार्रवाई करने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement