19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं की गयी है नाकेबंदी

धुरकी : धुरकी प्रखंड के मिरचइया गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर अपने गांव में एक जाति विशेष को समाज से बहिष्कृत करने व नाकेबंदी किये जाने की खबर प्रकाशित किये जाने के विषय में चर्चा की़ बैठक में कहा गया कि इस खबर के पीछे कुछ लोगों की सोची-समझी साजिश है़ गांव में ऐसा […]

धुरकी : धुरकी प्रखंड के मिरचइया गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर अपने गांव में एक जाति विशेष को समाज से बहिष्कृत करने व नाकेबंदी किये जाने की खबर प्रकाशित किये जाने के विषय में चर्चा की़ बैठक में कहा गया कि इस खबर के पीछे कुछ लोगों की सोची-समझी साजिश है़ गांव में ऐसा कहीं भी नाकेबंदी अथवा किसी को बहिष्कृत नहीं किया गया है़ बैठक में पासवान बैठा, भुइयां कोरवा सहित अन्य जाति के लोग भी शामिल थे़ कर्पूरी चौपाल में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम महरा जाति की ओर से लगाये गये आरोप पर चर्चा की गयी़ इसमें सर्वसम्मति से एसडीओ व एसडीपीओ से इन आरोपों की जांच करने की मांग की गयी़
बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि उनके गांव में किसी भी तरह का किसी जाति के ऊपर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है़ गांव के कुछ लोग साजिश रच कर गांव में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको देखते हुए लोगों ने एसडीओ व एसडीपीओ से इसकी सही रूप में जांच कर तनाव फैलानेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की़ लोगों ने कहा कि आरोप लगानेवाले लोग एक तो गांव में किसी के शादी-ब्याह में स्थानीय स्तर पर परंपरागत पेशे से जुड़े लोगों को बाजा नहीं बजाने देते हैं.
साथ ही जब बाजा बजाने के लिये बाहर से लोगों को बुलाया जाता है, तो ये लोग उन्हें भी रोकने का काम करते हैं. ये लोग स्वयं कहीं भी बाजा बजाने पर पाबंदी लगाकर सामाजिक ताना-बाना को छिन-भिन करने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि अभी गांव के सभी जाति व सभी समुदाय के लोगों ने मिल जुल कर होली मनायी है़ इसके लिए कहीं भी किसी के साथ रोक-टोक नहीं हुई. बैठक में उपस्थित मुखिया पति अखिलेश पासवान ने कहा कि वह स्वयं भी दलित परिवार से आते हैं. लेकिन न तो उन्हें इस तरह की कोई नाकेबंदी और न ही किसी के साथ भेदभाव की जानकारी है़ इसके बाद इस तरह का आरोप दुर्भाग्यपूर्ण है़
बैठक में करीब 65 लोग उपस्थित थे़ इनमें रामबदन राम, मदन भुइयां, उन्ना भुइयां, लालमुनी भुइयां, पंकज भुइयां, आनंद गिरि, सुदीप पासवान, हीरा लाल साह, अखिलेश यादव, अंगद विश्वकर्मा, थुराई कोरवा, अनिल कोरवा, भरदुल चौधरी, विनोद चौधरी सहित अन्य का नाम शामिल हैं.
गांव में नाकेबंदी नहीं हुई है : थाना प्रभारी
धुरकी थाना प्रभारी एनके राम ने बताया कि एक पक्ष ने जो आवेदन दिया था, उसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ वे इसका अनुसंधान कर रहे हैं. लेकिन गांव में किसी तरह की नाकेबंदी नहीं की गयी है़
चिह्नित कर कार्रवाई होगी : बीडीओ
बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है़ गांव में किसी तरह की नाकेबंदी नहीं की गयी है़ यदि कुछ लोग इस प्रकार के तनाव फैला रहे हैं,तो गांव में बैठक कर वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें