Advertisement
मोबाइल चिकित्सा वैन से मिलेगी ग्रामीणों को सुविधा : सांसद
गढ़वा : सांसद वीडी राम ने मंगलवार को संसद सदन में सरकार से गढ़वा-पलामू में मोबाइल चिकित्सा वैन चलाने की मांग की़ सांसद ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र पलामू देश के सर्वाधिक पिछड़े क्षेत्रों में से एक है़पिछले दो सालो में केंद्र व राज्य सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं और […]
गढ़वा : सांसद वीडी राम ने मंगलवार को संसद सदन में सरकार से गढ़वा-पलामू में मोबाइल चिकित्सा वैन चलाने की मांग की़ सांसद ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र पलामू देश के सर्वाधिक पिछड़े क्षेत्रों में से एक है़पिछले दो सालो में केंद्र व राज्य सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं और कार्यों की स्वीकृति देकर विकास की दिशा में बढ़ाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र को काफी मदद की है़ श्री राम ने सदन को बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी है़ विकास के मामले मे पिछड़ा इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सरकार के साकारात्मक प्रयासों के बावजूद स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं की स्थिति काफी दयनीय है़ क्षेत्र के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए सैकड़ों किमी दूर रांची इलाज कराने जाना पड़ता है़
इसलिए ग्रामीण इलाकों में तत्काल राहत के लिए मोबाइल चिकित्सा वैन की सुविधा काफी कारगर होगी़ इससे छोटी छोटी बीमारियों के इलाज के लिए जनता को दूर-दूर तक यात्रा की परेशानियों से राहत मिलेगी़ उन्होंने सरकार से 10 मोबाइल चिकित्सा वैन अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है,ताकि ग्रामीण जनता को राहत पहुंचाया जा सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement