Advertisement
जनता के लिए काम करें, सिर्फ पेट न भरें : वीडी राम
गढ़वा : सांसद वीडी राम ने सोमवार को विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को अनुदान पर दिये जानेवाली सामग्री का वितरण किया़ इसको लेकर वन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व भानु प्रताप शाही ने भी हिस्सा लिया़ उन्होंने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण किया़ इस अवसर […]
गढ़वा : सांसद वीडी राम ने सोमवार को विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को अनुदान पर दिये जानेवाली सामग्री का वितरण किया़ इसको लेकर वन विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व भानु प्रताप शाही ने भी हिस्सा लिया़ उन्होंने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण किया़ इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री राम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति तभी प्रगति कर सकता है, जब उसके पास ज्ञान और अनुभव हो़
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों को जनता के हितों के लिए काम करनी चाहिए, तभी ईश्वर की बरकत हासिल होगी़ उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभव के आधार पर यह बात कह रहे हैं न की कोई प्रवचन दे रहे है़ं उन्होंने कहा कि पहले जो प्रतिबद्धता देखने को मिलती थी, वह अब दिखायी नहीं दे रही है़ समाज को आगे बढ़ाने में सभी लोगों का योगदान होना चाहिए, इसे महसूस करने की आवश्यकता है़
सिर्फ पेट भरने तक सीमित नहीं रहना चाहिए़ इस अवसर पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि किसानों व ग्रामीणों को जो लाभ सरकार की ओर से दी जा रही है, उसका असर शत-प्रतिशत धरातल पर दिखनी चाहिए़ इसमें कोताही या कटौती करनेवाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा़ विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को सहयोगात्मक रवैया अपनाना होगा़ जनता ने सही काम करने के लिए उन्हें चुनकर भेजा है़ उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में बिचौलियागिरी व भ्रष्टाचार व्याप्त है़
यदि इस पर रोक नहीं लगा, तो आगे से कार्रवाई की जायेगी़ इस मौके पर उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद भी उपस्थित थे़जो सामग्री वितरित की गयी: कार्यक्रम में 14वें वित्त से 36 कनीय अभियंता व 42 कंप्यूटर ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र दिया गया़ इसके अलावा 40 किसानों को आत्मा की ओर से 50 प्रतिशित अनुदान पर पंप सेट भूमि संरक्षण विभाग की ओर से महिला समूहों को 11 पावर ट्रीलर,15 एक्सप्रे, 15 पावर एक्सप्रे, तीन डीजल पंप सेट, 346 पाइप सेट, कल्याण विभाग द्वारा फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्र के सात लोगों को चिकित्सा अनुदान, कन्यादान योजना के तहत पांच लाभुकों को चेक, गव्य विकास विभाग ने 30 एससी व एसटी महिलाओं को दुधारू गाय आदि का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement