30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेराल, डंडई व चिनिया में हाथियों ने उत्पात मचाया

गढ़वा : जिले के डंडई प्रखंड के सिकरिया गांव में गुरुवार को पुन: जंगली हाथी गांव में आ धमका, इससे गांव के ग्रामीण काफी भयभीत हो गये़ सबसे पहले गांव मे पहुंचते ही हाथी ने विनोद सिंह के घर के पास लगाया गया पपीते के कई पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया़ इसके बाद मवेशियों […]

गढ़वा : जिले के डंडई प्रखंड के सिकरिया गांव में गुरुवार को पुन: जंगली हाथी गांव में आ धमका, इससे गांव के ग्रामीण काफी भयभीत हो गये़ सबसे पहले गांव मे पहुंचते ही हाथी ने विनोद सिंह के घर के पास लगाया गया पपीते के कई पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया़
इसके बाद मवेशियों के लिये बनाये गये झाला को भी तोड़ दिया़ इस दौरान काफी ग्रामीण इकठ्ठा हो गये और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे़ जिसे रास्ते से हाथी गुजर रहा था उस रास्ते में पड़नेवाले कई घरों के बाहर रखे धान को खा रहा था और कई घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास कर रहा था़ ग्रामीणों से उसे सिकरिया गांव से खदेड़ते हुए लोरा गांव होते हुए सोती गांव के पास स्थित डैम से सटे पहाड़ तक खदेड़कर वापस लौट गये़ विदित हो कि सोमवार को भी इन्हीं दो गांव में उक्त हाथी दिन भर उत्पात मचाया था़
सूचना पाकर गढ़वा से गये वन विभाग की टीम ने उसे पटाखों से करीब दस किमी जंगल में खदेड़ दिया था़ लेकिन बुधवार को वह पुन: तसरार पंचायत के महुडंड़ गांव पहुंचकर रामअवतार सिंह की चाहरदीवारी गिरा दिया तथा बाहर रखे पांच बोरा धान व एक बोरा मकई खा गया था़ इसी के बगल में राजेंद्र सिंह के घर की दीवार भी गिरा दिया़ गांव के ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर भगाये थे़
मेराल : मेराल प्रखंड के कोलोदोहर एवं बानाजांघ गांव में बुधवार की रात हाथी ने कई घरों के छप्पर, दीवार व दरवाजा तोड़ डाला़ वहीं घर में रखे खाने-पीने की सामग्री को खाया और तहस-नहस कर दिया़
इस दौरान हाथी ने गौशाला में बंधे कई पशुओं को पटकर घायल कर दिया़ कोलोदोहर गांव की सेविका श्याम दुलारी के घर का दरवाजा तोड़ दिया तथा पास ही में निर्माणधीन शौचालय को भी ध्वस्त कर दिया़ इस तरह गांव के ही बदन भुईयां, धनंजय भुईयां, पूर्व मुखिया पति कृष्णा भुईयां,अकलू भुईयां,कैलाश भुइंया, जोधी भुईयां, मोहन भुईयां, महेंद्र चंद्रवंशी, गिरधारी भुईयां, रिखि भुईयां, बेलाश भुईयां के घर के छप्पर व दरवाजा तोड़ दिया़ जबकि गिरधारी भुईयां के झाला में बंधे गाय व बछड़ा को पटककर घायल कर दिया़
बेलाश भुईयां के घर के पास केला को खाया और पौधे को रौंद दिया़ बानाजांघ गांव के सकुर अंसारी के पंप के सेक्शन पाइप को तोड़ दिया़ पीड़ितों ने बताया कि हाथी बुधवार की रात लगभग दो बजे गांव में घुसा और चार बजे भोर तक उत्पात मचाता रहा़ ग्रामीण पटाखा फोड़ कर हाथी को भगाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद हाथी बहेरवा पहाड़ की ओर भाग निकला़ हाथी के उत्पात से ग्रामीणों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है़ वहीं इस घटना से गांव के लोगों में दहशत व्यापत है़ हाथी के जाने के बाद भी ग्रामीण अपने घरो में दुबके रहे़
चिनिया : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे चिनिया प्रखंड में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण काफी दहशत में है़ं बुधवार को प्रखंड के तहले गांव निवासी विष्णु देव कोरवा की तीन बकरियों को हाथी ने कुचल का मार डाला और कई घरो में तोड़फोड़ की़ वहीं गुरुवार की सुबह चिनिया प्रखंड मुख्यालय में हाथी आ धमका़ इससे तो कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गयी़
इसके बाद काफी संख्या में लोग जुटकर पटाखा छोड़कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा़ इस दौरान हाथी चिनिया मेन रोड, थाना चौक बिलैती खेर गांव होते जंगल की ओर भाग गया़ लेकिन लोगों में अब भी यह संशय बना हुआ है कि हाथी काभी भी आ सकता है और नुकसान कर सकता है़
हाथी को बेतला भेजा जायेगा : एसडीओ
इस संबंध गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि डीएफओ उतरी एवं दक्षिणी से बात हुई है़ हाथी को बेतला नेशनल पार्क में पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है़ पीड़ित परिवार को नियम के अनुसार सहायता के लिये संबंधित प्रखंड के सीओ को निर्देश जारी किया गया है़ बहुत जल्द ग्रामीणों को हाथी के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें