24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से किया डोभा निर्माण, निशान मिटाने के दौरान स्थल पर पहुंचे लोकपाल

जांच में जेसीबी मशीन से कार्य कराने की पुष्टि हुई दोनों डोभा योजना को रद्द करने का निर्देश दिया रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव में जेसीबी मशीन से डोभा निर्माण कराये जाने की शिकायत के आलोक में मंगलवार को मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने निर्माण स्थल पहुंचकर इसकी जांच की़ जांच में […]

जांच में जेसीबी मशीन से कार्य कराने की पुष्टि हुई
दोनों डोभा योजना को रद्द करने का निर्देश दिया
रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव में जेसीबी मशीन से डोभा निर्माण कराये जाने की शिकायत के आलोक में मंगलवार को मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने निर्माण स्थल पहुंचकर इसकी जांच की़ जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि सबाने गांव में गीता मुंडा एवं अजय यादव के खेत में डोभा का निर्माण जेसीबी से कराया गया है़
वहीं रात में जेसीबी से निर्माण कार्य कराये जाने के बाद गांव के मजदूर केश्वर भुईंहर, सुदर्शन भुईंया, रामजन्म भुईंहर, महेंद्र भुईंया, सूबेदार भुईंया एवं सुखनाथ भुईंया को 3500 रुपया में ठेका देकर मशीन का पहचान चिह्न मिटाने एवं डोभा में सीढ़ी बनाने का कार्य दिया गया था़ जिन मजदूरों को यह ठेका दिया गया, वे सोमवार को डोभा में मशीन के पहचान चिह्न मिटा ही रहे थे, ठीक उसी समय लोकपाल जांच के लिये वहां पहुंच गये़ जांच के बाद लोकपाल श्री झा ने कहा कि मशीन से कार्य कराया जाना मनरेगा कानून के प्रावधान के खिलाफ है. इसलिये उन्होंने दोनों योजनाओं को रद्द कर दिया है़
उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में अभी तक कार्यादेश भी नहीं दिया गया था और न ही मेठ का ही चयन हुआ था़ जांच में अभीतक जेसीबी मशीन के बारे में पता नहीं चल पाया है़ जांच के बाद लोकपाल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ विपिन कुमार भारती से मनरेगा योजनाओं की जानकारी ली़ इस दौरान उन्होंने अधिकारी एवं मुखिया को मनरेगा योजना में मजदूरों से काम कराने का निर्देश दिया़ साथ ही उन्होंने मशीन से कराये गये योजनाओं में भुगतान रोकने एवं योजना को रद्द करने का निर्देश दिया़ इस दौरान कई मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने एवं काम नहीं मिलने की भी शिकायत की़ लोकपाल ने मजदूरों को काम देने एवं बकाया मजदूरी भुगतान कराने का आश्वासन दिया़ इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार भारती, बीपीओ कमलेश राम, उप प्रमुख देवनाथ राम, मुखिया राजकिशोर यादव, चंद्रशेखर पांडेय आदि उपस्थित थे़
वार्ड पार्षद ने की थी शिकायत : रविवार की रात नौ बजे सबाने गांव में उक्त दोनों योजनाओं में जेसीबी मशीन से डोभा का निर्माण कराया जा रहा था़ इसकी शिकायत रात में ही वहां के वार्ड पार्षद धर्मदेव यादव ने मोबाइल से जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं मनरेगा आयोग रांची में की थी़ साथ ही वार्ड पार्षद ने जेसीबी से कराये जा रहे कार्य का फुटेज भी वाट्सएप के माध्यम से मनरेगा आयोग रांची को भेजा था़ इसके आलोक में लोकपाल ने स्थल का निरीक्षण किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें