Advertisement
सदर अस्पताल में मां व बच्चे की मौत
गढ़वा : प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में गुरुवार को विशुनपुरा से प्रसव कराने आयी महिला बबिता देवी व उसके बच्चे की मौत हो गयी. गुस्साये परिजनों ने हंगामा किया़ मृतका के पति मनोज चंद्रवंशी व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छह […]
गढ़वा : प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप
गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल में गुरुवार को विशुनपुरा से प्रसव कराने आयी महिला बबिता देवी व उसके बच्चे की मौत हो गयी. गुस्साये परिजनों ने हंगामा किया़ मृतका के पति मनोज चंद्रवंशी व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छह घंटे तक परिजनों को बबिता से मिलने नहीं दिया गया़.
अस्पताल में तैनात महिला होमगार्ड पुष्पांजलि ने परिजनों को धक्का देकर भगा दिया़ उसकी हालत के बारे में पूछने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा जाता रहा कि वह ठीक है, अचानक दोपहर 12 बजे मां और बच्चे की मौत की जानकारी दी गयी़ हंगामा के बाद पूरे मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके रजक ने जांच का आश्वासन दिया है़.
जच्चा व बच्चा के शवों को बरामदे में रख दिया : मृतका के पति मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि वे गुरुवार सुबह छह बजे पत्नी को लेकर प्रसव के लिए सदर अस्पताल पहुंचे़ जहां उसे भरती कर लिया गया़ इसके बाद कई बार परिजनों ने बबिता से मिलने की इच्छा जतायी, लेकिन मिलने तक नहीं दिया गया़ महिला होमगार्ड ने धक्का देकर परिजनों को बाहर कर दिया़ इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि सब कुछ ठीक है़ दोपहर 12 बजे उन्हें बताया गया कि पत्नी बबिता देवी व बच्चे की मौत हो गयी है और शव को निकाल कर बरामदे में रख दिया गया़ पति ने बताया कि वह कई बार अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि अगर उसकी पत्नी गंभीर है, तो बतायें उसे बाहर लेकर जायेंगे़ लेकिन उसे कहा गया कि मरीज ठीक है़ उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर जानबूझकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया़ उन्होंने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हुई है.
मामले की होगी जांच
उक्त गर्भवती महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था़ यहां लाने के बाद उसका रक्तस्त्राव काफी बढ़ गया था़ डॉ रागिनी अग्रवाल उनका इलाज कर रही थी़ं उन्होंने तत्काल महिला को रक्त चढ़ाने को कहा, लेकिन खून उपलब्ध नहीं हो सका़ इसी दौरान बबिता की मौत हो गयी़ इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से कहां चूक हुई, इसकी जांच करायी जायेगी़
डॉ एनके रजक, अस्पताल उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement