35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति तेज : पिंकी केसरी

वार्ड नंबर आठ में 5.70 लाख की लागत से बननेवाली ग्रेड वन सड़क का शिलान्यास गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को ग्रेड वन सड़क का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय व वार्ड सदस्य सत्यवती देवी ने नारियल फोड़ कर किया़ उक्त सड़क 5.70 लाख की […]

वार्ड नंबर आठ में 5.70 लाख की लागत से बननेवाली ग्रेड वन सड़क का शिलान्यास
गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार को ग्रेड वन सड़क का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय व वार्ड सदस्य सत्यवती देवी ने नारियल फोड़ कर किया़ उक्त सड़क 5.70 लाख की लागत से बनाया जा रहा है़ इस अवसर पर पिंकी केसरी ने बताया कि बांध पर पीपल के पेड़ से लेकर नप सीमा तक व राकेश तिवारी के घर से राजीव पांडेय के घर तक ग्रेड वन सड़क का शिलान्यास किया गया है़ उन्होंने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास की गति को तेज करना है़
इसी के तहत विभिन्न योजनाओं के कार्यो में तेजी आयी है़ वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने कहा कि यह सड़क में बरसात के दिनों में तालाब का शक्ल अख्तियार कर लेता था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था़ चुनाव के वक्त उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के साथ उक्त सड़क को बनवाने का वायदा किया था, जिसे आज पूरा किया गया है़ इसके लिए वे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देती है़ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड छह के पार्षद अमरदीप बैठा, 18 के महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, चार के संजय ठाकुर, अरुण कुमार चौबे, पृथ्वी सिंह, राकेश तिवारी, करुणानिधि तिवारी, दयानंद चौबे, शैलेश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें