गढ़वा:पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा भयमुक्त वातावरण बनाने की रणनीति बनायी गयी. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र व दूसरे राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गश्त लगाने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये. श्री झा ने सभी बूथों का रूटचार्ट तैयार करने, आवश्यकतानुसार हेलीपैड के लिए स्थल चयन करने, वैकल्पिक रूट का खाका तैयार करने तथा मेडिकल टीम को ससमय उचित स्थान तक पहुंचाने के लिए सभी तैयारी करने का निर्देश दिया है.
राज्यस्तर पर अवर निरीक्षक के हुए स्थानांतरण के बाद यहां आनेवाले उक्त स्तर के पदाधिकारियों में से बनाये जानेवाले थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र के रूट चार्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में 26 लोगों को स्थानांतरण हुआ है. बैठक में एसडीपीओ हीरालाल रवि, श्रीराम समद, रंका एसडीपीओ सच्चिदानंद देव, नगरऊंटारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार सिंह, मेजर रविंद्र प्रसाद सिंह सहित सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे.