27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरिया व बड़गड़ उवि के शिक्षकों का वेतन रोका

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बलेश्वर साहनी ने भंडरिया व रंका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस दौरान परियोजना उवि बड़गड़ में विद्यार्थियों की सम्मानजनक उपस्थिति नहीं होने व विद्यालय संचालन में लापरवाही को लेकर प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को फटकार लगायी तथा अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन भुगतान रोक दिया है़ राजकीयकृत प्लस […]

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बलेश्वर साहनी ने भंडरिया व रंका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया़ इस दौरान परियोजना उवि बड़गड़ में विद्यार्थियों की सम्मानजनक उपस्थिति नहीं होने व विद्यालय संचालन में लापरवाही को लेकर प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को फटकार लगायी तथा अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन भुगतान रोक दिया है़
राजकीयकृत प्लस टू उवि भंडरिया के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गयी है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परियोजना उवि बड़गड़ में निरीक्षण के समय प्रतिनियोजित शिक्षक विनोद कुमार गुप्ता अध्यापन कार्य कर रहे थे़, जबकि कक्षा नौ व 10 को मिला कर मात्र 21 विद्यार्थी ही विद्यालय में उपस्थित थे़ जबकि वहां कुल नामांकित बच्चों की संख्या 251 है़ विद्यालय में मात्र एक शिक्षक श्री गुप्ता के उपस्थित पाये जाने पर डीइओ ने काफी नाराजगी जताते हुए सभी अनुपस्थित लोगों का वेतन रोक दिया है़
इसी तरह प्लस टू उवि भंडरिया के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन सिंह विद्यालय में उपस्थित थे़ जबकि अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सभी गायब पाये गये़ डीइओ ने बताया कि पूर्व में कई निरीक्षणों के दौरान हिदायत दी गयी थी और एक-एक दिन का वेतन काटा गया है, लेकिन इसके बाद वहां कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है़
लापरवाही व उदासीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन स्थगित कर दिया गया है़ इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भंडरिया का भी निरीक्षण किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें