35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोरम पिकनिक स्थल के लिए मशहूर है गढ़वा

गढ़वा : गढ़वा जिले में कई खुबसूरत पिकनिक स्थल हैं, जहां नये साल पर पहुंच कर पिकनिक का आनंद लिया जा सकता है़ वैसे तो गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में एक से बढ़ कर एक रमणीक स्थान हैं, जहां प्रकृति की गोद में बैठकर नववर्ष की खुशियों का आनंद उठाया जा सकता है़ ऐसे […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में कई खुबसूरत पिकनिक स्थल हैं, जहां नये साल पर पहुंच कर पिकनिक का आनंद लिया जा सकता है़ वैसे तो गढ़वा जिले के सभी प्रखंडों में एक से बढ़ कर एक रमणीक स्थान हैं, जहां प्रकृति की गोद में बैठकर नववर्ष की खुशियों का आनंद उठाया जा सकता है़ ऐसे स्थलों पर कुछ समय गुजारने से न सिर्फ प्रकृति का आनंद मिलता है, बल्कि मानसिक तनाव भी दूर हो जाता है़
सुखलदरी झरना
गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड में छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुखलदरी झरना है़ यहां कनहर नदी झारखंड एवं छतीसगढ़ को अलग करती है़ सामान्य भूमि तल से करीब100 फीट नीचे से कनहर नदी ऊंचे चट्टानों से टकराकर यहां नीचे गिरती है. पानी के नीचे गिरने के बाद उससे उठते फव्वारों पर जब सूर्य की किरण पड़ती है तो बड़ा ही मनोरम दृश्य बनता है़ साथ ही यहां बगल में बालू के रेत एवं खुबसूरत पत्थरों पर बैठ कर काफी आनंद मिलता है़
अक्सर यहां नववर्ष के अवसर पर लोग वनभोज के लिए आते हैं.मकर संक्रांति के अवसर पर एक महीने का यहां मेला लगता है़ गढ़वा जिले से करीब 70 किमी दूर सुखलदरी झरना जाने के लिए अपना निजी वाहन सुविधाजनक होगा़ किराये के वाहन से धुरकी तक जाया जा सकता है़ धुरकी से 15 किमी जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी नहीं मिलती है़
सतबहिनी झरना
सतबहिनी झरना गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में पड़ता है़ यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है़ सतबहिनी झरना जाने के लिए निजी वाहन से जाना बेहतर होगा़ निजी वाहन नहीं होने पर गढ़वा-कांडी मार्ग पर बरडीहा मोड़ से आगे जाने पर करीब चार किमी पैदल चलना पड़ेगा़
यहां दोपहिया अथवा चार पहिया वाहन आसानी से आते-जाते हैं. यहां सतबहिनी नदी के जलप्रपात के अलावा सदियों पुराना बना गुफा व मंदिर आकर्षण का केंद्र है़ हाल के दिनों में सतबहिनी झरना विकास समिति द्वारा खुबसूरत सूर्य मंदिर, छठ घाट, नदी पर पुल सहित अन्य कई कार्य किये जाने से यह स्थल काफी दर्शनीय हो गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें