27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लमारी व खुटहेरिया में 182 कंबल बांटे गये

कांडी. कांडी प्रखंड के दो पंचायत खुटहेरिया व लमारीकला में रविवार को 182 असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों ने किया. खुटहेरिया पंचायत के सभी 14 वार्डों में 98 लोगों के बीच कंबल का वितरण प्रमुख ज्ञांति व मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया़ इस पंचायत में […]

कांडी. कांडी प्रखंड के दो पंचायत खुटहेरिया व लमारीकला में रविवार को 182 असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों ने किया. खुटहेरिया पंचायत के सभी 14 वार्डों में 98 लोगों के बीच कंबल का वितरण प्रमुख ज्ञांति व मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया़
इस पंचायत में गुपुत विश्वकर्मा, सुभाष कुंवर, मुनेश्वर साह, सुनवासी कुंवर, करमचंद साह, रामपति शर्मा, शाहजहां बीबी व नुरैसा बीबी को कंबल देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी़
वहीं लमारीकला पंचायत में मुखिया गीता देवी ने पतिया कुंवर, बलई चंद्रवंशी, मालिकचंद्र साह, रामवृक्ष राम, रामसुंदर साह, रामलखन राम, मिश्री साव, कवि ठाकुर, शंकर साव आदि को कंबल देकर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस पंचायत के सभी 12 वार्डों में कुल 84 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया़ इस मौके पर पंचायत सेवक कमलेश चौबे, लालेश्वर सिंह, उदल राम, राजगृह प्रसाद, रामाधार प्रसाद गुप्ता, शंभुनाथ सिंह, डॉ जयंत कुमार गौरव व संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें