Advertisement
टेंपो पलटने से एक की मौत, 10 घायल
गढ़वा. रविवार को धुरकी-डंडई मार्ग पर बैरियादामर गांव के समीप यात्रियों से भरा एक टेंपो के पलट जाने से धुरकी थाना क्षेत्र के मरचईया गांव निवासी शमशुद्दीन अंसारी (70 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं टेंपो पर सवार 10 अन्य लोग घायल हो गये़ घायल व मृतक सभी एक ही गांव मरचइया के रहनेवाले हैं. […]
गढ़वा. रविवार को धुरकी-डंडई मार्ग पर बैरियादामर गांव के समीप यात्रियों से भरा एक टेंपो के पलट जाने से धुरकी थाना क्षेत्र के मरचईया गांव निवासी शमशुद्दीन अंसारी (70 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं टेंपो पर सवार 10 अन्य लोग घायल हो गये़ घायल व मृतक सभी एक ही गांव मरचइया के रहनेवाले हैं.
घायलों में जसमुद्दीन अंसारी, गुजैशा बीबी, सुहान अंसारी, जायदा बीबी, शमीम अंसारी, अरशे आलम, जब्बार अंसारी, गुलाम रसूल, मुस्तकीम अंसारी एवं मुर्तुजा अंसारी शामिल है़
सभी घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है़ घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सभी मरचइया गांव से एक टेंपो रिजर्व कर मझिआंव थाना क्षेत्र के आदर गांव में जसमुद्दीन अंसारी के बहन की मिट्टी रस्म अदायगी में शामिल होने जा रहे थे़ इसी बीच टेंपो अनियंत्रित होकर बैरियादामर के पास नहर में पलट गया़, जिसमें गंभीर रूप से घायल शमशुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ दुर्घटना के बाद सभी घायलों को उधर से आ रही एक कमांडर से डंडई लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement