Advertisement
यीशु गरीबों के मसीहा थे : फा राजेंद्र
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय के नयाखाड़ स्थित चर्च व हॉलीक्रॉस मे क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. चर्च तथा हॉलिक्रॉस को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. चर्च में भगवान यीशु के साथ-साथ चरनी में गाय बैल तथा बकरी आदि की प्रतिमा लगाया गया था. उक्त चर्च मे आकर्षक लाइट लगाये गये थे. रात्रि 12 […]
नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय के नयाखाड़ स्थित चर्च व हॉलीक्रॉस मे क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. चर्च तथा हॉलिक्रॉस को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. चर्च में भगवान यीशु के साथ-साथ चरनी में गाय बैल तथा बकरी आदि की प्रतिमा लगाया गया था. उक्त चर्च मे आकर्षक लाइट लगाये गये थे. रात्रि 12 बजते ही चर्च व हॉलिक्रास में फादर राजेंद्र तिर्की तथा ज्ञान प्रकाश ने भगवान यीशु के जन्मतोत्सव पर प्रार्थना सभा किया. इस मौके पर फादर ने उपस्थित लोगों को बताया कि चरनी का दृश्य कैथोलिक के गोशाला मे जन्मे यीशु के प्रतीक हैं.
चर्च व हॉलिक्रास को भव्य तरीके से सजाया गया था. उक्त चर्च में यीशु धर्मावलंबियों की बड़ी संख्या मे भीड़ लगा हुई थी. चर्च के फादर राजेंद्र तिर्की ने उपस्थित अनुयायियों को बताया कि प्रभु यीशु लोगों के पास उनके जीवन को बचाने तथा पापों तथा दुखों के रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर आये थे. इस मौके पर हॉलिक्रास के सिस्टर क्रेसेंसिया, सिस्टर अशुन्ता, सिस्टर अंजना, पुष्पलता, युवा संघ तथा बड़ी संख्या मे नयाखाड़ के पलिवानी उपस्थित थे.
भंडरिया में भी क्रिसमस की धूम :भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों द्वाराक्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर प्रखंड के कंजिया स्थित कैथोलिक चर्च एवं भंडरिया स्थित सालेम सीएनआइ चर्च सहित प्रखंड के विभिन्न चर्चों में शनिवार की मध्य रात्रि को पुरोहितों द्वारा मिस्सा पूजा संपन्न कराया गया़ उक्त पूजा पुरोहित उलसन बरवा, डुंगडुंग एवं प्रभात मिंज ने संपन्न कराया.
क्रिसमस के मौके पर प्रखंड के भंडरिया स्थित सीएनआई चर्च में स्थनीय धर्म प्रेमी ने मसीही गीत व नृत्य का आयोजन किया. क्रिसमस पर्व के अवसर पर प्रखंड के सभी चर्चों को विशेष रूप से सजाया गया था़ वहीं एक से बढ़कर एक चरनी भी बनाया गया था़ इस अवसर पर डेविड मिंज, जेम्स कुजूर, मेरोलिन बखला, तिमोथियूस कुजूर, लौरेंस कुजूर, सुमन तिर्की, रोजलीन कुजूर, रोबिन्सन कच्छप, निमेश मिंज समेत सैकड़ों मसीही मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement