रंका (गढ़वा) : गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के लरकोरिया गांव के पास बुधवार दोपहर पलामू सांसद की स्काॅर्ट जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. वहीं जीप भी पलट गयी, जिसमें जमादार समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. मृत मतिराम रंका थाना के धुमेलवा गांव का रहनेवाला था़ वहीं घायलों में उसके ससुर महेश्वर राम व रिश्तेदार प्रसाद राम शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल एवं मेदिनीनगर अस्पताल में भरती कराया गया है.
भंडरिया जा रहे थे सांसद वीडी राम : पलामू सांसद वीडी राम का भंडरिया में कार्यक्रम था़ उनके साथ डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया भी थे़ सांसद की स्काॅर्ट पार्टी के लिए मेदिनीनगर पुलिस लाइन से जमादार नंदकुमार सिंह पांच जवानों के साथ भंडरिया के लिए निकले थे़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सांसद के पीछे-पीछे स्कॉर्ट कर चल रही जीप के चालक ने लरकोरिया के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में संतुलन खो दिया और जीप पलट गयी.
इसी क्रम में उक्त जीप की चपेट में बाइक सवार आ गया, जिस पर मतिराम समेत तीन लोग सवार थे. घटनास्थल पर ही मतिराम की मौत हो गयी, जबकि दो रिश्तेदार घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कुछ देर तक के लिए इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया़
घायल पुलिसकर्मियों के नाम : जमादार नंदकुमार सिंह, हवलदार अंतु सोय, जवान विनोद कुमार राय, सुनील कुमार महतो, संजय लकड़ा, मो अमजद खान, चालक महेंद्र यादव