Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय में उच्च विद्यालय स्तर के 92 शिक्षकों का चयन
चयन के साथ 14 विद्यालयों में पदस्थापना भी की गयी एक सप्ताह के अंदर सभी को पदस्थापित विद्यालय में योगदान देने के निर्देश गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए संविदा के आधार पर 92 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन कर लिया गया है़ साथ ही इनकी कस्तूरबा विद्यालय में […]
चयन के साथ 14 विद्यालयों में पदस्थापना भी की गयी
एक सप्ताह के अंदर सभी को पदस्थापित विद्यालय में योगदान देने के निर्देश
गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लिए संविदा के आधार पर 92 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन कर लिया गया है़ साथ ही इनकी कस्तूरबा विद्यालय में पदस्थापना भी कर दी गयी है़ जिले के सभी 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए कुल 126 शिक्षकों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे़, लेकिन 34 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी के नहीं मिलने से पद रिक्त रह गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने सभी नवचयनित शिक्षकों को उनके पदस्थापित विद्यालयों में एक सप्ताह के अंदर योगदान देने के निर्देश दिया है़
नवचयनित शिक्षकों में अंग्रेजी विषय से राजेश कुमार राम को कस्तूरबा भंडरिया, पुष्पा कुमारी को मेराल, स्मिता कुमारी को नगरउंटारी, सविता कुमारी को गढ़वा, दीपांजली कुमारी को रमना, मुमताज आलम को रमकंडा, राजीव पाठक को कांडी तथा दिनेश ठाकुर का चयन करते हुए रंका में पदस्थापित किया गया है़
इसी तरह गणित विषय के लिए प्रियरंजन पांडेय को गढ़वा, पंकज कुमार को भवनाथपुर, अजय तिवारी को कांडी, सूर्यनारायण हरिवंश प्रसाद को मझिआंव, जीतेंद्र कुमार मेहता को भंडरिया, सुरेंद्र प्रजापति को डंडई, उमेश प्रसाद को रमना, दुर्गेश प्रसाद गुप्ता को मेराल एवं राकेश प्रसाद को रमकंडा कस्तूरबा में पदस्थापित किया गया है़
जीव विज्ञान विषय के लिए राजकिशोर मेहता को खरौंधी, ज्योति पाठक को गढ़वा, अंकिता कुमारी को मेराल, सर्वेश प्रभाकर को डंडई, अर्चना कुमारी को मझिआंव, स्मिता कुमारी को भवनाथपुर, उज्जवल कुमार चौबे को रंका, गीता कुमारी को नगरउंटारी, पूनम शर्मा को रमना, रेणुरंजन मिंज को रमकंडा तथा माधुरी केरकेट्टा को कांडी में पदस्थापित किया गया है.
भौतिकी विषय से ओमप्रकाश को भंडरिया, राकेश कुमार को कांडी, संजय महतो को भवनाथपुर, संजय कुमार सिंह को रमना एवं जितेंद्र राम को गढ़वा कस्तूरबा में पदस्थापित किया गया है़ रसायन विज्ञान विषय से सफकत आरा को रमना, पंकज कुमार तिवारी को रमकंडा, उपेंद्र राम को भंडरिया, विजय कुमार प्रजापति को खरौंधी तथा दीपक कुमार मेहता को कांडी कस्तूरबा में पदस्थापित किया गया है.
अर्थशास्त्र विषय के लिए रेखा कुमारी को डंडई, रंजना कुमारी को मेराल, महेंद्र ठाकुर को रंका, मो असलम अंसारी को मझिआंव, सरताज आलम को नगरउंटारी, बबीता कुमारी को कांडी, संजीव पांडेय को गढ़वा, प्रभात किशोर बाखला को भंडरिया, निरंजन मेहता को भवनाथपुर, प्रभात कुमार को खरौंधी, जितेंद्र कुमारी पासवान को रमकंडा एवं अनुपा टोप्पो को मेराल, भूगोल विषय के लिए ओमप्रकाश गुप्ता को डंडई, सुरेंद्र शर्मा को मझिआंव, रवि कुमार यादव को भवनाथपुर, अंजनी मिंज को भंडरिया, परबी किस्पोट्टा को रमकंडा, एडलिन बाखला को चिनियां, सतीश कुमार तिवारी को रंका, बरदानी भेलैंट लकड़ा को मेराल, ईशा टोपनो को भंडरिया, आरती कुमारी को रमना, ओमप्रकाश मेहता को कांडी, किरण कुमारी को खरौंधी, रविंद्र कुमार को गढ़वा, नरेंद्र कुमार राम को चिनियां में पदस्थापित किया गया है.
हिंदी विषय के लिए नीलम सरोज लकड़ा को रमकंडा, आशीष कुमार वैद्य को गढ़वा, शिवजनम सिंह को खरौंधी, अर्चना कुमारी को नगरउंटारी, चंदा कुमारी को कांडी, राजेंद्र प्रसाद को चिनियां, प्रेमलता केरकेट्टा को भंडरिया, विभा गुप्ता को मझिआंव, अंजु गुप्ता को डंडई, नैनित कच्छप को रंका, मीरा एक्का को रमना, शवेता कुमारी को नगरउंटारी, राजीवरंजन कुमार को धुरकी तथा अजीत कुमार को मेराल तथा इतिहास विषय के लिए मीना कुमारी को रमना, महेंद्र ठाकुर को रंका, राहुल कुमार को कांडी, शशिशेखर प्रसाद को गढ़वा, राजेंद्र कुमार को नगरउंटारी, तसलीमुद्दीन अंसारी को धुरकी, राजेंद्र कुमार चौबे को मेराल, प्रेमरंजन साह को डंडई, प्रिती कुमारी को मझिआंव, कुलदीप सिंह को रमकंडा, तरसीला मिंज को भंडरिया, विजय कुमार को खरौंधी, विजय राम को भवनाथपुर तथा अर्चना कुमारी को चिनियां कस्तूरबा विद्यालय में पदस्थापित किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement