17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड की सभी जल सहिया ने सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. एसडीअो को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि प्रखंड की सभी जल सहिया विगत छह वर्षों से सहिया गाइड लाइन के अनुसार ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रही हैं. प्रशिक्षण के दौरान […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड की सभी जल सहिया ने सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. एसडीअो को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि प्रखंड की सभी जल सहिया विगत छह वर्षों से सहिया गाइड लाइन के अनुसार ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रही हैं.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन भत्ता देने का आश्वासन मिला था. लेकिन आज तक उन्हें प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिला. सहिया के कार्य को देखते हुए प्रखंड के सभी जल सहिया की सेवा स्थायी किया जाये. मांग पत्र में सभी विकास कार्यों में जल सहिया को प्राथमिकता देने, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण में जल सहिया की भागीतारी सुनिश्चित करने, प्रोत्साहन राशि देने तथा विकास कार्य के लिए जल सहिया के खाते में सीधे राशि भेजने की मांग शामिल है.
मांग पत्र सौंपनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष ललिता कुंवर नीलम देवी, शांति कुंवर, प्रतिमा भारती, लीलावती देवी, जयंती कुंव, प्रभा देवी, रूपवंती देवी, गायत्री देवी, संगीता देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, विंदा देवी, दीपशिखा सिन्हा, ममता देवी, सुमित्रा देवी, किरण देवी, नीलम देवी, ललिता देवी, प्रतिमा देवी, सरिता देवी, अनिता देवी सहित अन्य के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें