35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के विरोध में भाकपा माले का आक्रोश मार्च

गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को नोटबंदी से मची परेशानी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल कर उपायुक्त कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया़ इससे पूर्व, रंका मोड़ से झंडा, बैनर व तख्तियां लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. यहां से मार्च जुलूस के शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचा़ वहां से प्रदर्शन […]

गढ़वा : भाकपा माले जिला कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को नोटबंदी से मची परेशानी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल कर उपायुक्त कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया़ इससे पूर्व, रंका मोड़ से झंडा, बैनर व तख्तियां लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. यहां से मार्च जुलूस के शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचा़ वहां से प्रदर्शन कर पुन: सभी रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में पहुंचे, जहां सभा की गयी. माले नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश में मजदूर, किसान, पेंशनधारी सहित काफी लोग प्रभावित हुए हैं. देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता एपवा नेत्री सुषमा मेहता ने की़ सभा को माले नेता कालीचरण मेहता, जिला सचिव लालमुनि गुप्ता, अख्तर अंसारी, विरेंद्र चौधरी, कामेश्वर विश्वकर्मा, किशोर कुमार, इंसाफ मंच के जिला सचिव इम्तेयाज अंसारी ने भी संबोधित किया़ मौके पर शमशाद अंसारी, सूर्यदेव चौधरी, हीरा चौधरी, ललिता देवी, ओमप्रकाश उरांव, अवधेश मेहता, संजय चंद्रवंशी, मनु राम उपस्थित थे़
नोटबंदी से परेशान हैं आमलोग
नगरऊंटारी (गढ़वा). नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को विपक्षी दलों ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के गेट के निकट नुक्कड़ सभा की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से आम लोग परेशान हैं. इसका असर सबसे अधिक छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले व गरीब लोगों पर पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार नोट बंदी के खिलाफ बोलने वाले लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है.
भाजपा तानाशाही रवैया अपना रही है. वक्ताओं ने कहा अपने हक व अधिकार की बात करने वाले लोगों को सरकार दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घरानों के हित के लिए काम कर रही हे. भाजपा की सरकार गरीब , किसान मजदूर व कर्मचारी विरोधी है. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का विरोध एकजुट होने की जरूरत है.
नुक्कड़ सभा को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, पृथ्वी नाथ तिवारी, भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम, देनीदयाल मेहता, कांग्रेस के ईश्वरी चौधरी, नसीर अंसारी, भाकपा के जिला सचिव जेपी गुप्ता, भाकपा के पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला सहित अन्य ने संषोघित किया. कार्यक्रम का संचालन भाकपा के देवी दयाल मेहता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें