दो घायल
मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
छोटे वाहनों से अवैध वसूली का मामला
नगरऊंटारी : नगरऊंटारी के भवनाथपुर मोड़ के समीप छोटे वाहनों से अवैध वसूली करने वालों द्वारा नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी पारस गोस्वामी तथा वृद्ध महिला डोमनी कुंवर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की घटना में वृद्ध महिला व पारस गोस्वामी घायल हो गये. घायल का इलाज नगरऊंटारी अनुमंडल अस्पताल में किया गया. मामला आने के बाद जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ नीरज कुमार ने मारपीट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर नगरऊंटारी थाना भेज दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि नगरऊंटारी अनुमंडल स्थित भवनाथपुर मोड़ से गढ़वा व भवनाथपुर जाने के लिए छोटे वाहनों का पड़ाव बनाया गया है. उक्त स्थान पर कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली किया जाता है.
घटना की जानकारी देते हुए घायल पारस गोस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह कमांडर वाहन से बाजार करने भवनाथपुर जा रहे थे. इसी दौरान भवनाथपुर मोड़ के समीप जैसे ही रुके कुछ लोगों ने मारपीट करने लगे. उसने बताया कि किसी तरह का सवारी भी नहीं बैठा रहे थे. लेकिन उन लोगों द्वारा कहा गया कि कैसे तुम मोड़ पर रूक गया. यहां एजेंटी देना पड़ेगा. कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.
अवैध वसूली करने के लिए पुलिस प्रशासन का आदेश है. इधर एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी तरह का अवैध वसूली करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. अवैध वसूली करने वालों की जानकारी लिया जा रहा है. इसके बाद उक्त सभी को गिरफ्तारी किया जायेगा.