35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार देने का वादा पूरा कर रहे हैं सीएम

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक अजनबी नाटक का मंचन जनहित मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : डीसी गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारेाह के दौरान रविवार की शाम नाटक का मंचन किया गया़ गोविंद उवि के मैदान में सैकत चटर्जी द्वारा लिखित व मासूम आर्ट द्वारा प्रस्तुत किये गये […]

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक अजनबी नाटक का मंचन
जनहित मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : डीसी
गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारेाह के दौरान रविवार की शाम नाटक का मंचन किया गया़ गोविंद उवि के मैदान में सैकत चटर्जी द्वारा लिखित व मासूम आर्ट द्वारा प्रस्तुत किये गये एक अजनबी नामक नाटक को लोगों की काफी सराहना मिली़ करीब तीन घंटे के इस नाटक के दौरान दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली़ इसका उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से किया़
इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड राज्य का गठन जिस मकसद के साथ किया गया था, वह उद्देश्य अब सफल होता दिख रहा है़ रघुवर दास जी के नेतृत्व में झारखंड राज्य का विकास हो रहा है़ उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स्थापना दिवस पर 40 हजार बेरोजगारों के बीच विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है़ इससे यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार देने का वादा पूरा हो रहा है़ उन्होंने कहा कि देश में भी केंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है और जनहित में बड़े कदम उठा रही है़
इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर लोगों को एक साथ खड़ा होने की आवश्यकता है़ व्यक्तिगत मुद्दों के स्थान पर सार्वजनिक मुद्दों को ज्यादा उठानी चाहिए़ उपायुक्त ने गढ़वावासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर प्रशंसा की़ उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में यहां के लोगों ने बिना प्रशासनिक सहयोग के जिस प्रकार गढ़वा शहर व नदियों की साफ-सफाई की है, वह काफी तारीफ के काबिल है़ उपायुक्त ने कहा कि राज्य गठन का उद्देश्य समझने की आवश्यकता है़
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, एसडीओ राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो, समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें