केतार : केतार प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया़ कार्यशाला में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा सहित जिले के कई आला अधिकारी व स्थानीय विधायक भानुप्रताप शाही भी उपस्थित थे़
इस मौके पर उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि विकास के मामले में जिले के अन्य प्रखंडों से केतार प्रखंड काफी पीछे है. यहां पेंशन भुगतान, राशन वितरण व भूमि से संबंधित कई समस्याएं हैं. प्रखंड में कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी की वजह से समय पर इसका भुगतान नहीं हो पा रहा है़ इसके लिए वे जिला से दो लोगों को केतार प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त करेंगे़ इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जन सुविधा केंद्र से मिलनेवाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र के लिए दो रंगों में शिकायत प्राप्त होगी़ हरे रंग के आवेदन में शौचालय निर्माण से संबंधित शिकायत की जा सकेगी़ इसका निवारण 72 घंटे के अंदर किया जायेगा़, जबकि लाल रंग वैसे लोगों के लिए होगा, जिनके यहां शौचालय नहीं है़ उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाया जायेगा़ इसकी शुरुआत उस पंचायत से की जायेगी, जो खुले में शौच से मुक्त होगा़ उन्होंने कहा कि बेहतर शौचालय निर्माण करनेवालों को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा़ इसके लिए 21 से 23 नवंबर तक बेहतर शौचालय निर्माण हेतु प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधित समस्याओं के लिये 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाया जायेगा़
इस अवसर पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि केतार उनका गृह प्रखंड है़ इसलिये इस प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ी हुयी है़ एक जनवरी तक हर हाल में इस प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना है़ इस मौके पर जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद ने उपायुक्त के समक्ष शौचालय निर्माण में दो-दो हजार रूपये घूस लेने का आरोप लगाया़ कार्यशाला में आठ महिला स्वयं सहायता समूह को शौचालय निर्माण के लिए 4.20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया़
कार्यशाला में जल सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गयी़ कार्यशाला का संचालन साक्षर भारत अभियान के डीपीएम संतोष तिवारी ने किया़ इस मौके पर बीडीओ आशफ अली, स्वच्छता मिशन के सलाहकार कुमारी श्वेता, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, डीपीओ अरूण द्विवेदी, एसडीओ राजेश कुमार साह, प्रमुख सुमन देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, बीइइओ कौशल किशोर चौबे, बीपीओ सोनु कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़